Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hansi News : नारनौंद में कैंची घोंपकर बुजुर्ग की हत्या, बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर आते समय किया हमला

Hansi News: Elderly man murdered by stabbing with scissors in Narnaund, attacked while returning home after leaving children in school van

रास्ता रोककर किया बुजुर्ग पर हमला, उपचार के लिए हिसार लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित 

Hisar Haryana News : हिसार जिले के नारनौंद के नजदीकी गांव भैणी अमीरपुर में दो पक्षों में हुए झगड़े में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कैंची घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है।

screenshot 2024 1129 1502445815912924061532618
हिसार के नागरिक अस्पताल में खड़े मृतक के परिजन व अन्य।‌

मृतक के डॉक्टर बेटे ने बताया

नारनौंद थाना पुलिस को दिए अभियान में गांव भैणी अमीरपुर निवासी साधुराम ने बताया कि मैं साधुराम उपरोक्त पते का रहने वाला हू और मेरा नारनौंद मे खुद का सत्यम हस्पताल है। हम चार भाई बहन है। 29 नवंबर को मेरे पिता मेरे बच्चो को स्कूल वैन मे छोडकर घर पर आ रहे थे कि गांव के ही सुल्तान, कृष्ण, अमित व योगेश वासी डोहेला जोकि कृष्ण का भांजा ने उसके पिता का रास्ता रोककर घेर लिया।

बीच बचाव करने आए युवक की आंत में लगी कैंची 

उसके साथ मार पिटाई करने लगे तो उसके पिता की बचाऔ-2 का शोर सुनकर मै तथा नितिश मौके पर पहुंच गए। मैने देखा कि कृष्ण व अमित कृष्ण ने मेरे पिता के हाथ दबोचे हुए हैं तथा योगेश उसके पिता के पैर दबाए हुए है। सुल्तान उसके ऊपर से कैंची से वार कर रहा है। मैने तथा नीतिश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सुल्तान ने नीतिश के ऊपर भी कैंची का वार कर दिया। नीतिश की बायी पसली की तरफ लग गई। नीतिश ने पीछे हटकर अपना बचाव किया। गांव वालों के इक्टठा होने पर उक्त चारों हमलावर हमें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए ।

पिता पुत्र सहित चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज 

मै अपने पिता को साधन का प्रबन्ध करके CHC नारनौंद ले गया। जहां पर डाक्टरों ने उसके पिता को हिसार रैफर कर दिया। जब वो गंभीर रूप से घायल अपने पिता को हिसार के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साधुराम ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुल्तान S/O गजे सिंह, कृष्ण S/O गजे सिंह, अमित S/O कृष्ण व योगेश ने बिना किसी वजह के मेरे पिता की हत्या की है।

पुलिस ने साधुराम के बयान पर उपरोक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। गांव में हुई इस हत्या के बाद तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गांव में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया है।

Hansi Petwar Road: हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

Hansi Petwar Road: हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सड़क हादसे में एक की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

Hisar News : पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने लगाया फंदा

 

Exit mobile version