Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Hansi News : नारनौंद में बुजुर्ग महिला से मारपीट, बेटे और बहू ने की बुजुर्ग से मारपीट

Hansi News: Elderly woman beaten up in Narnaund, and son and daughter-in-law beat up the elderly    

नारनौंद में बुजुर्ग महिला से बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर की मारपीट

Haryana News Today : नारनौंद क्षेत्र के गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी जांच करने में जुट गई है।

हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती गांव बास आजमशाहपुर निवासी 17 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामगिरी ने बताया कि वह अपने घर के छत पर बने कमरे में आराम कर रही थी कि इसी दौरान उसका बेटा संजय वहां पर आ गया और उसे घसीटता हुआ छत से नीचे आंगन में लेकर आया। इसके बाद संजय ने आंगन में पड़ा डंडा उठाकर उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी गाली गलौज करते हुए कह रही थी कि आज इसी बुढ़ी को जान से ही मार दे।

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा और बहू उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने के बाद कमरे के अंदर चले गए और उसे तड़पते हुए आंगन में ही छोड़ दिया। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपनी बेटी सुमित्रा को दी तो अगले दिन उसकी बेटी सुबह गांव में पहुंची और उसे इलाज के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हिसार रेफर कर दिया। बुजुर्ग महिला पर बेटे और बहू द्वारा मारपीट करने की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंची और बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज कर उसके बेटे संजय और पुत्रवधू सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपित पति-पत्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Exit mobile version