Hansi News : Farmer missing from Narnaund
खेत में पाइपलाइन जुड़वाने की कहकर घर से निकला
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राखी शाहपुर से एक किसान अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। किसान घर से पैसे लेकर सामान खरीद कर खेत में पाइपलाइन जुड़वाने के लिए गया था कि वापस ना ही तो खेत में पहुंचा और ना ही घर आया। पुलिस ने किसान की पत्नी की शिकायत पर police station Narnaund में मामला दर्ज करके पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश शाहपुर निवासी शीला ने बताया कि 22 दिसंबर को उसका पति जगमेंद्र घर से 6 हजार रुपए लेकर सुबह 8 बजे गया था। वो कहकर गया था कि खेत में पाइप लाइन जुड़वाऊंगा और उसके लिए पहले सामान लेकर आऊंगा। महिला ने बताया कि उसका पति ना ही तो खेत में पहुंचा और ना ही वापस घर पर आया।
खेत में न पहुंचने की सूचना उसे उसके खेत के पड़ोसी के सीरी ने दी और बताया कि आज जगमेंद्र को खेत में आना था लेकिन वह नहीं आया। जब उसने अपने पति के मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसका फोन भी बंद मिला। उसे दिन से वह और उसके परिवार के अन्य सदस्य उसके पति जगमेंद्र की तलाश में लगे हुए थे लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.