Site icon HBN News

Hansi News : नारनौंद से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार, परिजन पहुंचे थाने

Hansi News, नारनौंद से युवती परिजनों को सोता छोड़ फरार, परिजन पहुंचे थाने
 girl absconded from Narnaund leaving her family sleeping

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hansi News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ रांगड़ान से एक युवती रात को परिजनों को सोता छोड़ अज्ञात परिस्थितियों में फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजन पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ रांगड़ान के एक युवक ने बताया कि 24 अप्रैल की रात को वो अपने परिवार के साथ अपने घर में सोया हुआ था जब रात को करीब एक बजे उनकी आंख खुली तो उसकी 18 वर्षीय बहन अपने बिस्तर पर नहीं मिली। उन्होंने शुरूआत में सोचा कि वो बाथरूम गई होगी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने अपने घर के आसपास सहित गांव में उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली। ( Narnaund Hisar News)

पीडि़त युवक ने बताया कि उसके बाद वो अपनी बहन को परिजनों के साथ दिन भर अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाश करते रहे। परंतु उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बहन का कद 5 फीट, रंग गेहूंआ तथा पांव में काली चप्पल पहने हुए है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी बहन की तलाश शुरू कर दी है। ( Narnaund News)

 

Exit mobile version