Hansi News: Married woman absconded after talking on phone, young woman left home at midnight
हांसी से नाबालिग लड़की सहित तीन लापता, युवती आधी रात को घर से फरार
Hansi News : हांसी में एक नाबालिग लड़की अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं एक दूसरी कॉलोनी में रहने वाली युवती आधी रात को अपने परिजनों को सोता छोड़ घर से फरार हो गई। वहीं एक विवाहित भी दिन में बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। हांसी सिटी थाना पुलिस ने तीनों ही मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए Hansi City police station में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
भाई से मिलने पानीपत गई किशोरी लापता
पहला मामला : बोगा राम कालोनी नजदीक अचार फैक्ट्ररी नहर कोठी हॉसी जिला हिसार की रहने वाली एक महिला ने बताया कि मेरी लडकी की उम्र करीब 14 साल है वो 24 दिसंबर को समय करीब दोपहर 1:30pm पर घर से यह कहकर गई कि मैं पानीपत अपने भाई के पास जा रही हूँ। लेकिन उसकी बेटी ना तो पानीपत पहुँची और ना वापिस घर हॉसी आई है। घर से जाते वक्त उसकी बेटी ने गैहुंआ रंग की टीस्लट व काले रंग की जींस और काले रंग की जुती पहन रखी है और उसका कद 5 फुट तथा रंग गौरा है। उसके पास जो मोबाइल नंबर है वो भी बंद आ रहा है।
सास के फोन से बात कर विवाहिता लापता
दूसरा मामला : हांसी की गाँधी कालोनी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी 33 साल की पत्नी दिनॉक 24 दिसम्बर को समय करीब सुबह के 11:30 am पर घर से बिना बताए नाम पता नामालूम जगह पर चली गई है घर से जाने से पहले उसने मेरी माँ के मोबाइल फोन से किसी से बात की और उसके बाद घर से चली गई। घर से जाते समय उसकी पत्नी ने हरे रंग सुट व सलवार और पांव में काले रंग के जूते पहन रखी थी। उसका कद 5 फुट 2 ईचं व रंग गौरा है मैनें अपने स्तर पर मेरी पत्नी की तलाश आस पास व रिश्तेदारी में सभी जगह कर ली है लेकिन आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
आधी रात को युवती घर से लापता
तीसरा मामला : थाना शहर हांसी पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वो भलेराम अस्पताल हांसी काली देवी मन्दिर रोड पर रहती है। उसकी बेटी की उम्र 21 साल है वो 25 दिसम्बर रात करीब 01.15 बजे बिना बताये घर से चली गई। जिसकी मैने आसपास तथा सभी रिश्तेदारो से पुछताछ कर ली है, लेकिन कही पर भी मुझे मेरी पुत्री का पता नही चला। अब तक सारा परिवार को अपने स्तर पर तलाश करता रहा है मेरी बेटी का हुलिया इस प्रकार है – उम्र 21 साल रंग गेहुआ कद 5 फुच 2 इंच , चेहरा लम्बा , शरीर पतला , भुरे रंग की जेकेट कैप वाली खुली पैन्ट पहने हुए है ।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.