Hansi News: mother and daughters were beaten for three minutes of water in Sultanpur
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Haryana News Today ; हांसी के नजदीकी गांव सुल्तानपुर में खेत में पानी लगा रही दो बहनों व उनकी मां के साथ नहरी पानी की तीन मिनट को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल मां बेटियों को उपचार के लिए उनको हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर बलवान, अमित व मोनिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस हांसी को दी शिकायत में प्रीति ने बताया कि मैं सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है और शादी शुदा हूं। मैं कई दिनो से मेरे मायके मेरी मां के पास आई हुई थी। दोपहर को करीब 12 बजे मैं अपनी मां बिमला के साथ खेत में गई हुई थी। हमारे खेत में नहरी पानी से सिंचाई की जा रही थी। इस दौरान मैं मेरी बहन मंजू और हमारी मां मिलकर खेत में सिंचाई कर रही थी। उसी दौरान वहां पर बलवान भी खेत में आ गए। पानी की 3 मिनट का बहाना बनाकर हमारे साथ मारपीट करने लगा। इस समय बलवान का बेटा अमित भी वही खेत में ही काम कर रहा था।
आरोप है कि अमित ने भी वहां आकर मेरे मुंह पर ईंट मारी, जिससे मेरा दांत टूट गया। फिर अमित ने मेरे को पानी में गिरा दिया। उसके बाद हमें पीटना शुरू कर दिया। बलवान ने मेरी मां बिमला को काफी चोट मारी। वहीं मेरी छोटी बहन मंजू के साथ भी मारपीट की गई। मोनिका के ससुर महेंद्र ने भी हमारे चोट मारी। मोनिका ने मेरी मां बिमला की तबीजी खोसने की कोशिश की। मेरी मां की तबीजी भी वहीं पर गिर गई। मेरा फोन अमित ने मेरे हाथ से छीन लिया। जिसमें जरूरी आई.डी. कुछ पैसे भी थे और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद वो इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल हो गए। हांसी सदर थाना पुलिस ने प्रीति के बयान दर्ज कर बलवान, अमित व मोनिका के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hisar person missing: हांसी में स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा छात्रा का पिता
गांव से शनिवार को स्कूल के लिए गई थी छात्रा, पास के गांव की रहने वाली है छात्रा
Hisar person missing: हांसी में स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, बेटी की तलाश में दर दर भटक रहा छात्रा का पिता