Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : जमीनी विवाद में युवक की पीट पीट कर हत्या, तीन महिलाओं सहित 8 पर मामला दर्ज


Hansi News: Young man beaten to death in land dispute, case registered against 8 including three women


हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी के निकटवर्ती गांव भाटला में जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने मृतक के चाचा, चाची, दो चचेरी बहनों सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव भाटला निवासी भरत सिंह ने बताया कि उसका बेटा 37 वर्षीय सुरेंद्र घर से महजत गांव में धान की पौध लेने के लिए गया था। पौध लेकर लौटते समय रास्ते में उसको चाची पूनम, चाचा बलवंत, उनकी बेटी नीता व भतेरी, जयबीर, चामर, भग्गू व लीलू ने पकड़ लिया। जिसके बाद सभी आरोपी सुरेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। जब सुरेंद्र ने शोर मचाया तो उसका भाई रामफल उसे बचाने के लिए आया। रामफल को आता देख सभी आरोपी लीलू के मकान में घुस गए। मारपीट के बाद सुरेंद्र बेहोश होकर गिर गया।

इसकी सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और साधन का प्रबंध कर उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता था और वह घर में अकेला कमाने वाला था। सुरेंद्र विवाहित था और परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा व दो बेटी हैं। पुलिस ने पूनम, बलवंत, नीता, भतेरी, जयबीर, चामर, भग्गू व लीलू के खिलाफ धारा 191(2), 190, 126 (2), 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। भाटला चौकी इंचार्ज एएसआई महेंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। चाचा की बेची गई जमीन को सुरेंद्र व उसके अन्य परिजनों ने खरीद लिया था। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version