Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : घर लौट रहे युवक पर किया हमला, 4 के खिलाफ केस दर्ज

Hansi News: youth returning home was attacked, 

Haryana News Today : हांसी बाजार से सामान लेकर स्कूटी से घर लौट रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक की लाठी-डंडों व हाकी से पिटाई की गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन कर हमले की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को हांसी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडित राजीव सैनी की शिकायत पर अजय सैनी, प्रवीन तायल, नरेश ढाणा व विजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गुसाई गेट निवासी राजीव सैनी ने बताया कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और 5 अक्टूबर को वह शाम करीब 5 बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर बाजार से सामान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि जब वह चार कुतुब गेट के समीप पहुंचा तो अजय सैनी ने उसकी स्कूटी के आगे बाइक लगाकर खडा कर दिया।

उसके बाद हम दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। फिर अजय सैनी उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट देख वहीं अजय सैनी का भाई विजय उर्फ गागू व उसके साथ 4 से 5 अज्ञात युवक भी वहां पर पहुंच गये। सभी ने पीडित पर लाठी- डंडों से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया।

मारपीट देख मौके पर आसपास के लोगों वहां पहुंचे तो सभी आरोपित मौके से फरार हो गये। लोगों ने घायल हो इलाज के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थित को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चार नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं।

Exit mobile version