Hansi Petwar Road Accident: Pickup vehicle hits grandfather and grandson riding a bike
हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव कुंभा के पास हादसा
हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव कुंभा के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दादा पोता को टक्कर मार दी और पिकअप चालक अपनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार बुजुर्ग और उसका पोता सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग और उसके पोते को उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया।
बाइक पर सवार होकर दादा पोता जा रहे थे हांसी
मिली जानकारी के मुताबिक गांव थुराना निवासी 84 वर्षीय दीपचंद अपने पोते अजीत के साथ Hero Hf Delux bike HR21Q-4297 पर सवार होकर किसी कार्य से हंसी जा रहा था। जब बुजुर्ग और उसका पोता अपनी बाइक पर गांव कुंभा के खरखड़ा रोड के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी के साथ उनकी टक्कर हो गई। पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से दादा पोता बाइक सहित सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी चालक ने एक बार तो अपनी गाड़ी को रोका लेकिन लोगों को आता देख वह मौके से गाड़ी सहित फरार हो गया।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
इस सड़क हादसे में घायल दीपचंद और उसके पोते अजीत को राहगीरों ने उपचार के लिए फांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही दीपचंद के परिजन तुरंत ही अस्पताल पहुंचे। दीपचंद के परिजनों ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में ना ले जाकर उसे संजीवनी अस्पताल हांसी में उपचार के लिए ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हांसी सदर थाना पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग दीपचंद की शिकायत पर पिकअप HR39 – श1959 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पिकअप डाला चालक की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
क्या आपने यै वीडियो देखी है, समाज और अपनी बहन बेटियों को जागरूक करने के लिए नहीं देखी तो तुरंत देखें और शेयर करें – वीडियो लिंक
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.