Hansi Police News : पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। हांसी पुलिस ने 4 जुलाई को चोरी, सट्टा खाईवाल, ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने, मोबाइल फोन चोरी व फोन गुम होने सहित अवैध शराब के मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
Hansi Police News : सट्टा खाईवाल करते आरोपी गिरफ्तार 1490/- रुपए बरामद
पुलिस चौकी किला बाजार ने सट्टा खाईवाल करते हुए 1490/- रुपए सहित सत्येवान पुत्र सिताराम निवासी ढ़ाणी पाल हांसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी किला बाजार प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि किला बाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हांसी किले पर सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। अगर फौरी तौर पर रेड की जावे तो काबु आ सकता है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन कर, टीम ने मौका पर जाकर सत्येवान पुत्र सिताराम निवासी ढ़ाणी पाल हांसी को 1490/- रुपए सहित गिरफ्तार करके रुपए को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
Hansi Police : 32 बोतल अवैध शराब के साथ दो काबू
पुलिस चौकी भाटला ने 32 बोतल अवैध शराब सहित बलवान पुत्र धूप सिंह व राहुल पुत्र चमन निवासी भाटला को गिरफ्तार किया गया है। भाटला पुलिस चौकी में तैनात एसआई कर्मबीर ने बताया कि गश्त पड़ताल दौरान दो व्यक्तियों को 32 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर व्यकियों के खिलाफ थाना सदर हांसी में शराब अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपियों को बाद कानूनी कार्रवाई पुलिस बेल पर रिहा किया गया।
मकान में चोरी करने वाले दुसरे आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर
चोरी के अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना शहर हांसी पुलिस ने मकान में से एक गैस सिलेंडर चोरी मामले में दुसरे आरोपी अजय पुत्र रोहताश निवासी ढाणी राजू को गिरफ्तार किया गया है। थाना शहर हांसी में तैनात एसआई दलबीर ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिनांक 07.05.2025 दोपहर के समय न्यू सुभाष नगर हांसी निवासी आसिफ अली पुत्र शाहिद अली के मकान में से एक गैस सिलेंडर व कुछ रुपए चोरी कर लिए थे। थाना शहर हांसी पुलिस ने से कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को बाद प्रोडक्शन वारंट न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
लगभग 10 लाख रुपए के गुमशुदा 60 मोबाइल फोन असल मालिको को सौंपे
आज पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने खोजे गए मोबाइल फोन को उनके असल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनको फोन सौंप गए। इस अवसर पर पुलिस टीम ने लगभग 10 लाख रुपए के गुम हुए 60 मोबाइल फोन खोजकर सराहनीय कार्य किया है। सभी फोन में एक फोन ऐपल एक्स, तीन फोन एस सीरिज सैमसंग व तीन फोन वन प्लस के व बाकी सभी फोन कम से कम 12000 रुपए से ऊपर की कीमत के है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिला हांसी की साइबर सेल टीम ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर तत्परत्ता से कार्रवाई करते हुए बीते साल में गुम हुए मोबाइल फोन शिकायतों का निपटारा कर फोन को असल मालिको को सौंपे गए है।
जिन्हे आज उनके असल मालिको को सौंपे गए है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि पुलिस जिला हांसी की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाईल गुम होने की शिकायतें आती रहती है। साईबर सुरक्षा शाखा में तैनात कर्मचारियों मे कङी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए 60 मोबाइल फोन को कुछ ही दिनो में सर्च किया गया है। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक हांसी ने बतलाया कि मोबाइल फोन गुम होने पर आप अपने घर बैठे ही ऑन लाईन CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके इलावा प्रत्येक थाना व साइबर सेल में CEIR पोर्टल डेस्क का गठन किया गया है वहाँ भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हांसी साइबर सैल का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर हांसी पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप ही कुछ महीने पहले खोया हुआ मोबाइल भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र में दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो तथा जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।
ट्रैफिक पुलिस हांसी ने मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर किया 23,500/- हजार रुपए का चालान
ट्रैफिक पुलिस हांसी ने यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्ती दिखाते हुए एक मोटरसाइकिल चालक का कुल 23,500/- हजार रुपए का चालान किया है। यह कार्रवाई हिसार चुंगी हांसी पर की गई।
ट्रैफिक इंचार्ज हांसी सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को कागजात जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट भी नही लगा रखी थी, उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और उसके पास मोटरसाइकिल का एक भी कागजात नहीं था। मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर कुल 23,500/- हजार रुपए का चालान किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।