Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News: मदन हेड़ी में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता, 5 गांवों की टीमों के बीच कांटेदार मुकाबले

IMG 20250614 WA0005

Hansi police organized a sports competition in Madan Hedi village

हांसी पुलिस द्वारा गांव मदन हेड़ी में  नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित , 5 गांवों की टीमों ने लिया भाग

युवाओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि दिखानी चाहिए। ताकि ताकि आगे चलकर वह एक जिम्मेवार और कामयाब इंसान बन सके। युवाओं की खेलों और पढ़ाई के अलावा किसी काम में दिलचस्पी नहीं होनी चाहिए और उन्हें बुरी संगति से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका अदा करनी होगी। उक्त बातें कम्युनिटी पुलिसिंग के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने गांव मदन हेड़ी में हांसी पुलिस द्वारा आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों व ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहे।

img 20250614 wa00076825598568697860351
मदन हेड़ी में नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में जोहर दिखाते खिलाड़ी।

उन्होंने कहा कि युवा अपने लक्ष्य केंद्रित करके आगे बढ़े और अपने जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सकें। इसके लिए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में गांव सिंघवा खास, मदन हेड़ी, दोरड़, पुठ्ठी और सीसर की कुल 5 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे।

• सेमीफाइनल में दोरड़ व सीसर तथा पुठ्ठी व मदन हेड़ी की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
फाइनल मुकाबला गांव मदन हेड़ी और सीसर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मदन हेड़ी की टीम ने 35-33 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम को हांसी पुलिस की ओर से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एएसआई दीपक कुमार ने ग्रामीणों, खिलाड़ियों और युवाओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि:

• नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई।
• नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।गांव व आसपास नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।

प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।

Exit mobile version