Hansi two women and girls missing
Hansi News : हिसार जिले के हांसी और नारनौंद क्षेत्र की अलग-अलग जगह से दो विवाहिताएं दिनदहाड़े अपने घर से फरार हो गई। जबकि कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्र रात के अंधेरे में परिजनों को सोता छोड़कर भाग गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो उनके परिजन पुलिस थाने पहुंचे। हांसी शहर थाना और बास थाना पुलिस में पीड़ित परिवारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बास थाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खरकड़ा निवासी अमित ने बताया कि 15 जून की दोपहर करीब 2 बजे उसकी पत्नी सपना घर पर बिना किसी को कुछ बतआए कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक घर पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उसकी तलाश की परंतु आज तक उसका कोई अदा पता नहीं चला। उसकी पत्नी का पढ़ती है और उम्र 19 साल है। अमित ने बताया कि घर से जाते समय उसकी पत्नी ने काले रंग का डंपर और सफेद रंग के प्लाजो पहने हुए थे तथा पांव में गोल्डन कलर की जूती पहन रखी थी। उसकी पत्नी कारण गेहूंआ है। बास थाना पुलिस ने खरकड़ा निवासी अमित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है।
विवाहिता डेढ़ साल के बेटे सहित गायब
हांसी शहर थाना पुलिस को दी शहर शिकायत में चार कुतुब गेट के रहने वाले अक्षय ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी अफसाना अपने डेढ़ साल के लड़के को लेकर 14 जून की सुबह करीब 6 बजे बिना बताए कहीं चली गई। उसने अपनी पत्नी की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। घर से जाते समय रुखसाना ने अपने पांव में काले रंग के चप्पल पहने हुए थे और उसका पद 5 फुट 1 इंच तथा रंग गोरा है। अक्षय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वह अपनी पत्नी की और बच्चे की तलाश में दर दर की ठोकरे खा रहा है लेकिन उन दोनों का कोई स्वैग नहीं लगा।
परिजनों को सोता छोड़ युवती घर से भागी
उधर शहर थाना पुलिस में दयाल सिंह कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी बीए फाइनल में पढ़ती है। रात को अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थे लेकिन 18 जून की रात को उसकी 20 वर्षीय बेटे बिना किसी को कुछ कहे घर से चली गई है। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। हांसी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। ( Latest Hisar News in Hindi )