Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

Hansi News : उत्तरकाशी खाई में गिरा हांसी का युवक : दो दिन बाद मिला शव, हिसार जिले के दो गांव में नहीं चढ़ी एक भी कांवड़

Screenshot 2025 0723 174758

 

Hansi Umra kanwar deepak uttarkashi accident

Hansi / Uttarkashi News : हिसार जिले के हंसी क्षेत्र के गांव का युवक अपने ममेरे भाइयों के साथ कांवड़ लेने गोमुख गया था। गोमुख से कावड़ लेकर आते समय युवक जाम में फंस गया और अज्ञात परिस्थितियों में वह गहरी खाई में गिर गया। 2 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके सर को बरामद किया गया और पुलिस ने उत्तरकाशी में उसे उत्सव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही हांसी क्षेत्र के दो गांव में एक भी कावड़ मंदिर में नहीं चढ़ाई गई।

 

Hansi News : उमरा गांव के युवक की उत्तरकाशी खाई में गिरने से मौत, दो दिन बाद शव का रेस्क्यू, दो गांवों में नहीं चढ़ाई एक भी कांवड़

Hansi News : उत्तरकाशी खाई में गिरा हांसी का युवक : दो दिन बाद मिला शव, हिसार जिले के दो गांव में नहीं चढ़ी एक भी कांवड़
Hansi Umra kanwar deepak uttarkashi accident News

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के गांव उमरा निवासी 19 वर्षीय दीपक Hansi क्षेत्र के गांव डाटा निवासी अपने में ममेरे भाइयों के साथ कांवड़ लेने के लिए गोमुख गया था। वह अपने धार्मिक यात्रा पूरी करते हुए गोमुख से कावड़ लेकर 20 जुलाई को आ रहे थे कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी जाम लगा हुआ था। दीपक और उसके साथी भी इस जाम में फंस गए और निकलने का कोई रास्ता नहीं था। बताया जा रहा है कि दीपक और उसके ममेरे भाई सड़क किनारे खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार करने लगे। वहां पर गहरी खाई थी लेकिन बचाव के लिए कोई बैरिकइटिंग न होने की वजह से दीपक का पांव फिसल गया और वह करीब 1100 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

 

Hansi News : उत्तरकाशी खाई में गिरा हांसी का युवक : दो दिन बाद मिला शव, हिसार जिले के दो गांव में नहीं चढ़ी एक भी कांवड़
Hansi News : उमरा गांव के दीपक के शव का उत्तरकाशी में खाई से रेस्क्यू करते हुए।

दीपक के साथ हुए हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम इंडिया और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची। खाई गहरी होने की वजह से प्रेस क्यों ऑपरेशन में लगी टीमों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और दो दिन तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद Hansi के दीपक का शव बरामद हुआ। रस्सियों की सहायता से दीपक के शव को ऊपर खींचा गया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी के अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शल का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक बहन भी है। मृतक दीपक गांव के ही सैनिक स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

 

 

Hansi News : उत्तरकाशी खाई में गिरा हांसी का युवक : दो दिन बाद मिला शव, हिसार जिले के दो गांव में नहीं चढ़ी एक भी कांवड़
Hansi accident news in uttarkashi

जैसे ही दीपक की मौत की सूचना Hansi में उसके पैतृक गांव उमरा और उसके ननिहाल में लगी तो दोनों गांव में मातम पसर गया। गांव उमरा के कांवड़ियों ने इसलिए कावड़ नहीं चढ़ाई की उनके गांव के युवक की मौत कांवड़ लाते समय हादसे में हो गई। वहीं डाटा गांव के कावड़ियों ने अपनी कावड़ इसलिए नहीं चढ़ाई की उनके गांव के युवाओं के साथ कांवड़ लेने गए उनके भांजे की मौत खाई में गिरने की वजह से हो गई। दीपक अपने में ममेरे भाइयों के साथ 14 जुलाई को कावड़ लेने के लिए खुशी-खुशी गया था। लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि दीपक जिंदा वापस नहीं आएगा।

 

हिसार पुलिस चौकी में व्यक्ति की मौत, रात को हवालात में बंद किए व्यक्ति की मौत, पुलिस महकमें में हड़कंप,

माजरा प्याऊ के पास सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत,

Exit mobile version