Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hansi News : उमरा में जहरीला पदार्थ निगल विवाहिता ने दी जान, पति ने व्हाट्सएप पर भेज दिया था तलाक का मैसेज, 5 महीने पहले हुई थी शादी

Screenshot 2025 0811 144746

Hansi Umra married women Suicide News

Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव उमरा में एक विवाहिता ने अज्ञात प्रस्तुतियों में जहरीला पदार्थ निकल लिया जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के पति ने व्हाट्सएप पर तलाक के कागजात भेज दिए थे जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। मृतका की 5 महीने पहले शादी हुई थी और दो महीना से वह अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi kavita suicide news )

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के नजदीक के गांव उमरा की बेटी कविता के शादी करीब 5 महीने पहले Hansi के नजदीकी गांव गढ़ी निवासी अंकुश के साथ की थी। अंकुश फौज में नौकरी करता है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही कविता को दहेज में कार लाने के लिए तंग किया जाने लगा था। जिसके कारण उसके और उसकी ससुराल वालों के बीच अनबन शुरू हो गई थी।  इसी अनबन के चलते कविता जून 2025 में अपने मायके आ गई थी।

 

पिछले दो महीना से कविता अपनी चार बहनों और इक्लौते भाई के साथ मिलकर अपने मायके में ही रह रही थी। रविवार के शाम को कविता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कविता की मौत की सूचना मिलते ही गांव उमरा और उसकी ससुराल गांव गढ़ी के काफी लोग Civil Hospital Hansi में पहुंच गए। ताकि दोनों परिवारों के बीच सहमति हो सके और बिना पुलिस कार्रवाई के कविता के शव का अंतिम संस्कार किया जा सके। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि कविता के पति अंकुश ने उसके व्हाट्सएप पर तालाब के कागजात भेज दिए थे जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।

 

मृतका के परिजनों ने बताया कि कविता की मौत के बाद जब उन्होंने अंकुश के पास फोन मिलाया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया और जब इसकी सूचना कविता के सास को दी तो उसने कहा कि मर गई तो हम क्या करें। Hansi Police ने मृतका के परिजनों के शिकायत पर उसके ससुराल जनों के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Exit mobile version