Hansi weapons photo on social media Viral
Hansi News : सोशल मीडिया पर काफी लोग हथियारों के साथ फोटो वीडियो वायरल कर रहे हैं ताकि वह Social Media viral पर हथियारों वाले फोटो वायरल कर लोगों में अपना खौफ पैदा कर सकें। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो डालने के मामले में हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार देने वाले लाइसेंस धारक को गिरफ्तार करके संदेश दिया है कि अब केवल फोटो वीडियो वायरल करने वाले ही नहीं बल्कि अपने हथियार दूसरों को देने वाले लोगों को भी गिरफ्तार करके उनके लाइसेंस रद्द किए जाने की सिफारिश की जाएगी।
हांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस की साइबर टीम के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी बरत रहे हैं। पुलिस जब सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही थी तो उन्हें सोशल मीडिया पर एक युवक अवैध हथियारों के साथ दिखाई दिया।
पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर बिजेंद्र उर्फ रविन्द्र पुत्र रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके पास कोई हथियार नहीं है बल्कि उसने हिसार जिले के गांव भगाना निवासी अनिल पुत्र बलबीर के लाइसेंसी हथियार लेकर उनके फोटो सोशल मीडिया पर डाले थे।
हांसी पुलिस ने अपने लाइसेंसी हथियार दूसरों को देने के मामले में कार्रवाई करते हुए गांव भगाना निवासी अनिल पुत्र बलबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनिल के कब्जे से उसके लाइसेंस की हथियार भी अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में स्पेशल स्टाफ हांसी में तैनात मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया कि अनिल ने अपने लाइसेंस से हथियार बिजेंद्र उर्फ रविन्द्र को दिए थे। बिजेंद्र ने उन हथियारों के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इस मामले में अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वीडियो अपलोड करना गैरकानूनी है। पुलिस स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ऐसे कानून के प्रति और साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। उसके बावजूद भी कई लोग अपना खौफ पैदा करने के मकसद से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वीडियो अपलोड कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नहीं करनी रखे हुए हैं और उनके खिलाफ तो कार्रवाई कर ही रही है साथ ही जो लोग उनको अपने लाइसेंसी हथियार उपलब्ध करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी करवाई की जा रही है।