Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हांसी नौकरी का फार्म भरने गया युवक लापता

Hansi youth goes missing after going to fill job form

Hansi News Today : हांसी के नजदीकी गांव ढ़ाणी पीरान से एक युवक सरकारी नौकरी का फार्म भरने के लिए स्कूटी पर सवार होकर गया था कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढ़ाणी पीरान निवासी रोहताश ने बताया कि उसका 33 वर्षीय बेटा शादीशुदा है और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उसका बेटा रॉकी घर से नौकरी का फार्म भरने के लिए घर से 200 रूपए लेकर स्कूटी पर सवार होकर गया था कि वापस घर नहीं लौटा।

जब देर रात तक वो वापस घर नहीं आया तो उन्होंने उसकी हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे के दोनों नंबर भी बंद आ रहे हैं। जबकि उसने अपने गले में सोने की दो तोले की चेंन पहनी हुई है और एक हाथ की उंगली में सोने की अंगूठी भी डाले हुए है।

 

Exit mobile version