Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Happy New Year 2024 Wishes : देखें आपको किन किन लोगो ने नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं भेजीं हैं।

happy new year 2024 Wishes, Happy new year image, Happy New year wishes in Hindi, Happy new Year gift, happy new year 2024 celebration,happy new year 2024 celebration Photo, happy new year 2024 celebration image,
Screenshot 2024 0101 074703

 

आप सभी देश , प्रदेश वासियों को
नववर्ष 2024, मकर संक्रांति व लोहड़ी
की हार्दिक शुभकामनाएं।

नई सुबह का नया नजारा
ले के आएगी ठंडी  हवा पैगाम हमारा
 खुशीयों से भरा हो ये साल तुम्हारा
 आप सभी को  नया साल मुबारक़ हो
            
    

*💐HAPPY NEW YEAR💐*
*नववर्ष के इस अवसर पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते है। यह वर्ष आपके जीवन में नई उम्मीद, नई उमंग लेकर आयें। सभी के सुखमय जीवन की कामना करती हूँ।
GRP international day boarding school madha की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं

आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ll
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 

ईश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, सम्मान, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य यश वैभव में वृद्धि करें। इस प्रकार की अनन्त शुभकामनाओं के साथ आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई!

आपको व आपके परिवार को मेरी तरफ से नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ Happy New year 2024, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको सपरिवार हमेशा खुश रखे, सुख, शांति, समृद्धि मिले

आपको व आपके परिवार को मेरी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ हैप्पी न्यू ईयर 2024 ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको से परिवार हमेशा खुश रखे सुख शांति समृद्धि मिले हैप्पी न्यू ईयर 2024 

नववर्ष 2024 की आपको एवं आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यह नव वर्ष आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लाए।

Exit mobile version