Abtak Haryana News

Haryana Accident News : बारातियों की कार व रोड़वेज बस टक्कर, पांच लोगों की मौत

Haryana Accident News : Wedding procession car and roadway bus collide.

प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा न्यूज टूडे, रेवाड़ी : बुधवार को हरियाणा रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा महेंद्रगढ़ रोड स्थित सीहा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान चरखी दादरी के चांगरोड गांव के रहने वाले अजीत (45), सुरेंद्र (42), बिल्लू (40), चरखी दादरी के सुई गांव के रहने वाले सूरत (70) और भिवानी के दिनोद गांव के रहने वाले प्रताप (55) के रूप में हुई है। 

मरने वाले सभी शादी में शामिल होकर चरखी दादरी लौट रहे थे। रिश्तेदार राम सिंह के अनुसार सभी लोग बिना सोए 3 दिन से शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी। मंगलवार रात चरखी दादरी के चांगपुर से अजीत के भतीजे अमित की बारात रेवाडी के ततारपुर खालसा गांव में आई थी। रात को शादी का प्रोग्राम हुआ। सुबह 7 बजे दुल्हन की विदाई हो गई। 

दूल्हे के परिवार के लोग अलग-अलग गाडियों में चरखी दादरी के लिए रवाना हो गए। दूल्हे अमित के चाचा अजीत के साथ सुंदर, बिल्लू, सूरत और प्रताप बलेनो कार में चरखी दादरी जा रहे थे। करीब 8 बजे सीहा गांव के पास कार की सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। 

आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव गृह में रखवा दिए हैं। मरने वाले लोगों के परिजनों को सूचना दी गई है।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

HBSE 12th Hindi exam cancelled: HBSE12वीं का हिंदी की परीक्षा रद्द , पेपर लीक होने पर शिक्षा बोर्ड ने की परीक्षा रद्द

Jind News Hindi : जींद में किठाना स्कूल की अध्यापिका को मारी गोली, गोली से बची तो सूए से किए वार, पति ने मारी गोली

Haryana Accident News 

Meham News,  

Haryana News Today :  मुख्यमंत्री 7 मार्च को इस जिले को देंगे 152 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

Haryana News Today: नारनौंद क्षेत्र के युवक का महम में अपहरण : महम पुलिस ने नाकेबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ा

Exit mobile version