Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana assembly election 2024 : भाजपा की पहली सूची जारी, जिंदल परिवार को झटका, जजपा के बागी विधायकों को टिकट, कैप्टन अभिमन्यु पर फिर से दांव

Haryana assembly election 2024 : BJP first list released, shock to Jindal family, rebel JJP MLAs get tickets, bet on Captain Abhimanyu again

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट में दिग्गज नेताओं सहित कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। तीन दिन पहले पार्टी में शामिल हुए शक्ति रानी शर्मा को कालका से उम्मीदवार बनाया गया है तो पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को टोहाना और और जजपा के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं पहली सूची में जिंदल परिवार को टिकट न देकर झटका दिया गया है। साथी विरोध के बीच डिप्टी स्पीकर बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को एक बार फिर नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल विधानसभा सीट को छोड़कर लाडवा विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतरे हैं।

screenshot 2024 0904 2152114648636465535088533

वही ओमप्रकाश धनखड़ को बादली विधानसभा सीट से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से घनश्याम दास अरोड़ा, जींद से डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा, नलवा से रणधीर पनियार, हिसार से डॉक्टर कमल गुप्ता, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, हांसी से विनोद भयाना, उकलाना से अनूप धानक, महम से दीपक हुड्डा, किलोई गढ़ी सांपला से मंजू हुड्डा, तोशाम से श्रुति चौधरी, कलानौर से रेनू डाबला, बवानी खेड़ा से कपूर वाल्मीकि, बाढड़ा से उमेद पातुवास, दादरी से सुनील सांगवान, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, बदली से ओमप्रकाश धनखड़ बहादुरगढ़ से दिनेश कौशिक, झज्जर से कप्तान बिरधाना, बेरी से संजय कबलाना, खरखोदा से पवन खरखोदा, समालखा से मनमोहन भंडाना, सोनीपत से निखिल मदान, गोहाना से अरविंद शर्मा, उचाना से देवेंद्र अत्री, फतेहाबाद से दुड़ाराम, रतिया से सुनीता दुग्गल, कलावाली से राजिंदर देशजोधा, रानियां से शीशपाल कंबोज को टिकट दिया गया है।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा नलवा हल्के को छोड़कर बरवाला विधानसभा सीट से इस बार अपनी किस्मत आजमाएंगे। उनकी टिकट फाइनल होने से पहले ही स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया था और कहा था कि बाहरी प्रत्याशी को अगर इस चुनावी दंगल में टिकट दिया गया तो वह उसकी जमकर विरोध करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि हिसार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार को जीता कर भेजने बरवाला की जनता विधानसभा चुनाव में क्या परिणाम देती है।

वहीं हिसार विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी तथा जिंदल परिवार को भाजपा ने टिकट न देकर झटका देने का काम किया है। इस चुनाव में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता पर भाजपा ने विश्वास जताया है अब यह आने वाले 8 अक्टूबर को साफ हो पाएगा कि डॉ कमल गुप्ता भाजपा के विश्वास पर कायम उतरते हैं या जिंदल परिवार के नाराजगी उन पर भारी पड़ने वाली है।

वही जींद जिले के सफीदों विधानसभा की बात करें तो इस सीट पर भाजपा ने स्थानीय नेताओं को दरकिनार करते हुए जननायक जनता पार्टी के बागी विधायक रामकुमार गौतम पर विश्वास जताते हुए टिकट दिया है ताकि ब्राह्मण समुदाय के वोट को भाजपा हासिल कर सके। लेकिन सफीदों हल्के की जनता का कहना है कि जितना विकास रामकुमार गौतम ने नारनौंद में दो बार विधायक बनकर कर दिया है। उतना विकास उन्हें नहीं चाहिए और ना ही उन्हें बाहर से किसी उम्मीदवार की जरूरत है। अब यह देखने वाली बात होगी कि स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध को भेदकर गौतम क्या सफीदों में कमल खिला पाएंगे ?

उकलाना विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनूप धानक, टोहाना से देवेंद्र बबली और कालका से शक्ति रानी शर्मा क्या कमल खिला पाएंगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार में मंत्री बिसंबर वाल्मीकि का भी टिकट काटा गया है। वहीं बरवाला विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जोगीराम साहब को भी भाजपा की पहली लिस्ट में जगह नहीं मिली।

वही बात करें भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की तो उन्हें भाजपा ने दरकिनार करते हुए उनकी टिकट को काट दिया है और उनकी जगह दूसरे उम्मीदवार को चुनावी दंगल में उतारा गया है। ऊर्जा मंत्री की ऊर्जा भी उन्हें टिकट दिलवाने में कामयाबी नहीं दिलवा पाई। अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा के ऊर्जा मंत्री रनिया विधानसभा सीट से उतारे गए उम्मीदवार का साथ देते हैं या फिर किसी अन्य पार्टी से चुनावी मैदान में उतरते हैं।

screenshot 2024 0904 2153285183530084768495989screenshot 2024 0904 2153457827993224251750532screenshot 2024 0904 2154106390145270846846140screenshot 2024 0904 2154311059997851767995621

Exit mobile version