Haryana Breaking News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में चल रही अल्पकालिक परियोजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यमुना नदी में किसी भी प्रकार का गंदे पानी का नाला न गिराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां इंडस्ट्रियल वेस्ट नदी में प्रवाहित हो रहा है, वहां तुरंत सीईटीपी की स्थापना सुनिश्चित की जाए।
हरियाणा में सिंचाई तथा जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत परियोजना क्षेत्र में पुलों और पुलियों के निर्माण की अनुमति अब 60 दिन के अंदर मिलेगी। राज्य सरकार ने इस सेवा को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए इसकी समय-सीमा निर्धारित की है।
भारत के प्रथम “खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025” का आयोजन 19 मई से 24 मई तक केन्द्र शासित प्रदेश दीव में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के लिए चयन ट्रायल 13 मई को पलवल में होंगे।
हरियाणा सरकार ने राज्य में हरित खाद को बढ़ावा देने और किसानों को रासायनिक खाद पर निर्भरता से मुक्त करने के उद्देश्य से एक बड़ी योजना की घोषणा की है। अब जो किसान अपनी जमीन पर ढेंचा हरित खाद के रूप में उगाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि ढेंचा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना पहली बार प्रदेशभर में लागू की जा रही है, जिससे हजारों किसानों को लाभ होगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हैफेड और वीटा के गुणवत्तापरक उत्पाद अब आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर में 350 नए वीटा बूथ स्थापित किए जाएंगे।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ड्यूटी में लापरवाही व बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान के मदेनजर आज चरखी-दादरी सिटी के कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) के प्रबंध निदेशक को दिए हैं।
कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह एसडीओ, ओपी शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम, एरिया-इंचार्ज के रूप में तैनात हैं।