Haryana Breaking News: Minor teenager kills his father by hitting him with hammer
बुलेट बाइक दिलवाले से मना किया तो 2 साल से पनप रहा था पिता के खिलाफ गुस्सा
हरियाणा में एक नाबालिग किशोर ने हथौड़े से वार करके अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह वारदात 7 मई की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने जब तक के आधार पर मृतक के नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले के गांव ऊंचा समाना निवासी सोनू 7 मई को हर रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद पशुओं के बारे में सोने के लिए चला गया था। सुबह जब उसका बेटा पशुओं का दूध निकालने के लिए पशुओं के बारे में पहुंचा तो उसका पिता चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि करीब 6 महीने पहले गांव चौरा के युवकों ने सोनू के साथ मारपीट की थी और करीब 2 महीने पहले भी उसका रास्ता रोककर हमला करने का प्रयास किया था।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तीन-चार दिनों से कुछ संदिग्ध युवक उनके घर के आसपास देखे गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। मृतक के परिजनों ने जिन-जिन युवकों पर शक जाहिर किया था पुलिस ने उन तमाम युवकों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की, लेकिन उनसे कुछ हासिल नहीं हुआ। उसके बाद पुलिस ने सोनू के पशु बाड़े के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खाना तो वारदात की रात को मृतक का नाबालिक बेटा ही में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को मृतक के बेटे के अलावा जिन युवकों पर आरोप लगाए गए थे वह युवक फुटेज में कहीं नजर नहीं आए।
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात नहीं कबूली। लेकिन जब पुलिस ने उसे टॉर्चर कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले वन नौवीं कक्षा में पढ़ता था। उसने अपने पिता से बुलेट मोटरसाइकिल दिलवाने के लिए कहा था। लेकिन उसके पिता ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण बुलेट मोटरसाइकिल दिलवाने से मना कर दिया था। बल्कि पिता ने उसे डांटे हुए पढ़ाई करने के लिए कहा लेकिन वह नौवीं कक्षा में फेल हो गया। इस बात को लेकर वह अपने पिता से अंदर ही अंदर नफरत करने लगा और मौके की तलाश में रहने लगा।
पुलिस पूछताछ में आरोपित किशोर ने कबूल किया कि करीब 6 महीने पहले वह अपने एक दोस्त से 3 लाख रुपए लेकर घर आया और अपने पिता से इन रूपों के बदले प्लाट खरीदने के लिए कहा। उन रूपयों से उसके पिता ने प्लाट खरीद लिया, लेकिन कुछ दिन के बाद ही उसके दोस्त ने रुपए वापस मांगने शुरू कर दिए लेकिन उसके पिता ने कहा कि उसने तो उन रुपए का प्लाट खरीद लिया है और अब देने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। दोस्त के बार-बार टोकनी और पिता के पैसे देने से मना करने के बाद उसके अंदर दो साल पहले से पनप रहा गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा। उसने अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई।
नाबालिग किशोर ने खुलासा करते हुए बताया कि 7 मई की रात को जब घर के सभी सदस्य सो गए तो वह घर से उठकर प्लांट में पहुंचा तो देखा कि उसका पिता चारपाई पर गहरी नींद में सोया हुआ है। उसने हथोड़ा लेकर अपने पिता के सिर में वार किया। जब उसके पिता दर्द से कहराए और मुड़कर उसकी तरफ देखने लगे तो उसने उसके मुंह पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। आरोपी ने बताया कि वह तब तक अपने पिता पर हथौड़े से वार करता गया जब तक उसकी सांस नहीं थम गई। आरोपित ने बताया कि अपने पिता की हत्या करने के बाद वह चुपचाप घर आकर सो गया जैसे उसने कुछ किया ही ना हो। अन्य दिनों की तरह सुबह करीब 6:30 बजे वह पशुओं का दूध निकालने के लिए पशु बाड़े में गया तो पिता के खून से लथपथ शव को देखकर उसने ऐसा नाटक किया जैसे उसके पिता की हत्या किसी अन्य ने की हो।
पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। अगर पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज नहीं लगती तो शायद इस बड़ा से पर्दा उठाने में पुलिस को ओर पसीना बहाना पड़ता। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा गलत संगत में आ गया था और नशे आदि भी करने लगा था। इसको लेकर उसका पिता सोनू अक्सर उसे डांटता रहता था ताकि उसका बेटा सुधर कर सही रास्ते पर आ जाए। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि पिता की यह दांत बेटे से ही उसकी हत्या करवा देगी।
इस संबंध में जांच अधिकारी गौरव से बातचीत की गई तो उसने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या की वारदात कबूल कर ली है। आरोपित नाबालिक है और उसने खुलासा किया है कि पिता बात-बात पर उसे ठोकता था और पढ़ने के लिए कहता था जिसकी वजह से वह अपने पिता से नफरत करने लगा और उसकी हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
प्राइवेट स्कूल टीचर ने तोड़ा छात्र का हाथ, पिता की शिकायत पर टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज,
सोनीपत में मिट्टी के बर्तन बेचने वाले और उसके दोस्त पर फायरिंग दोस्त की मौत, बर्तन विक्रेता गंभीर,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.