Haryana CM Nayab Saini announcement
Haryana CM Nayab Saini हरियाणा को ड्रोन टेक्नोलॉजी, नवाचार और नई तकनीक का हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हिसार जिले के गाँव सिसाय में देश का पहला ड्रोन विनिर्माण टेक्नोलॉजी हब स्थापित हो रहा है, जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हब होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के मेहनती युवा ड्रोन टेक्नोलॉजी में नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं और प्रदेश को नई पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से प्रमाणित 252 ड्रोन पायलटों और 136 ड्रोन तकनीशियनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता के मुख्य अंश
हरियाणा इस समय भारी बारिश और बाढ़ से पैदा हुई कठिनाइयों का सामना कर रहा है। CM Nayab Saini ने कहा कि प्रदेश सरकार हालात की लगातार निगरानी कर रही है और प्रभावित परिवारों व किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है।

किसानों के लिए कदम
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अब तक 2,897 गाँवों के 1,69,738 किसानों ने 9.96 लाख एकड़ फसल नुकसान दर्ज कराया है। प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाएगा।
तत्काल राहत उपाय
जिलों को 3.06 करोड़ रुपये राहत राशि स्वीकृत
मकान ढहने से 12 लोगों की मृत्यु पर शोक संतप्त परिवारों को 48 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता। जिन परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है, उनके लिए राहत शिविर स्थापित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य और पशुपालन
अब तक 135 स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं और 376 शिविर चालू हैं । मवेशियों के लिए सूखे चारे की आपूर्ति की जाएगी। मकानों की क्षति का सर्वे कर मुआवज़ा सुनिश्चित किया जाएगा।
एकजुटता और सहयोग
सभी मंत्री और समर्थित विधायक एक माह का वेतन राहत कोष में देंगे । हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर नागरिक और किसान के साथ खड़ी है और हर संभव राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हरियाणा सरकार ने देश की रक्षा विनिर्माण क्षमता को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य में नई एयरोस्पेस एवं डिफेंस नीति लागू की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न के अनुरूप यह नीति हरियाणा को देश का अग्रणी एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए एक स्पष्ट और सशक्त रोडमैप प्रदान करती है।
हरियाणा सरकार का नारी सशक्तिकरण और किसानों को बेहतर सेवाएं देने की ओर बड़ा कदम

Haryana CM Nayab Saini ने सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और कई महत्Iवपूर्ण निर्देश दिए।
• वीटा बूथों का आवंटन महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर, 50% तक आरक्षण सुनिश्चित।
• महिला सीएम पैक्स (PACS) के गठन व संचालन को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश।
• प्रदेश के सहकारी बैंकों को आधुनिक आईटी सुविधाओं से लैस करने पर जोर, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं को पारदर्शी व समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।
• किसानों को सरकार की योजनाओं की सब्सिडी और भुगतान सीधे सहकारी बैंकों के माध्यम से जोड़ने के निर्देश।
• सहकारी शुगर मिलों के माध्यम से गन्ना उत्पादकों को कम किराए पर गन्ना काटने की मशीनें उपलब्ध कराने की पहल।
बाढ़ पीड़ितों के साथ हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की है।
Haryana CM Nayab Saini ने बताया कि सभी मंत्री और समर्थित विधायक अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। यह योगदान बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद और राहत कार्यों में लगाया जाएगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों और औद्योगिक संस्थानों से भी सहयोग का अनुरोध किया है, ताकि भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों में प्रभावित लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 हेतु पंजीकरण प्रारंभ…
चयनित प्रतिभागी वर्ल्ड स्किल्स एशिया (ताइपेई, 2025) व वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल (शंघाई, 2026) में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025
पंजीकरण: www.skillindiadigital.gov.in