Haryana Environment Plan 2025
Haryana Latest News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रदूषण रोकथाम की दिशा में पहला बड़ा कदम है। उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक कचरे के निपटान के लिए फरीदाबाद में कचरा प्रबंधन स्थल बनाया गया है। हरियाणा प्रदेश निवेशकों और स्टार्टअप्स की पहली पसंद बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 105 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, किसानों को पराली न जलाने को प्रेरित किया जा रहा है, सीएनजी-पीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधनों को बढ़ावा मिल रहा है। ध्वनि व जल प्रदूषण रोकने, 2200 तालाबों के निर्माण व प्लास्टिक के कम उपयोग व अधिक पौधे लगाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 पर मिशन मोड में कार्य करने को कहा।
आज Haryana प्रदेश निवेशकों और स्टार्टअप्स की पहली पसंद बन गया है। हरियाणा भारत में स्टार्टअप की संख्या में सातवें बड़े राज्य के रूप में उभरा है। वर्तमान में हरियाणा में 9100 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं। इसके अलावा प्रदेश में 19 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं।
वायु प्रदूषण जैसी बड़ी चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर 3600 करोड़ रुपये की लागत के ‘क्लीन एयर प्रोजेक्ट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि इसके तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
इसके अलावा, इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए सब्सिडी दी जाएगी। डीजल के जनरेटर के स्थान पर गैस से चलने वाले जनरेटर, गैस बॉयलर और एडवांस मॉनिटरिंग उपकरणों के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में हरियाणा की बड़ी उपलब्धि!
हरियाणा सरकार ने अपनी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं के माध्यम से अब तक 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की है। वित्त वर्ष 2024-25 में ही 2.78 करोड़ लाभार्थियों को 17,824.10 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।
Haryana मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि इससे लाखों नागरिकों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लाभ सुनिश्चित हुआ है। साथ ही, फर्जी और डुप्लीकेट लाभार्थियों की संख्या में भी खासी कमी आई।