Abtak Haryana News

Haryana Hisar News : हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं की ली जानकारी

Haryana Hisar News : हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं की ली जानकारी

Haryana Hisar News : उपायुक्त महेंद्र पाल ने हिसार एयरपोर्ट का दौरा कर अधिकारियों से चल रहे निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं की ली जानकारी

Hisar News Today : हिसार उपायुक्त महेंद्र पाल ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा कर अधिकारियों से चल  रहे निर्माण कार्यों, सुरक्षा व्यवस्था, संचालन प्रक्रिया व हवाई सेवाओं की जानकारी ली।

Haryana Hisar News : हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्यों व हवाई सेवाओं की ली जानकारी
उन्होंने एयरपोर्ट का अवलोकन करते हुए हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्हें अवगत करवाया गया कि तीन चरणों में एयरपोर्ट को बनाये जाने का काम किया जा रहा है। जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, अयोध्या आदि स्थानों के लिए फ्लाइट चल रही है और फिलहाल यात्रियों की संख्या में भी बढोतरी देखने को मिल रही है। जल्द ही जम्मू के लिए हवाई सेवा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर एसडीएम ज्योति मित्तल, डीएफएससी अमित शेखावत, सिविल एविएशन से प्रोटोकॉल अधिकारी सतपाल आर्य, एयरपोर्ट निदेशक ओपी सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

कृषि विभाग द्वारा 12 से 14 दिसंबर तक फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का किया जाएगा भौतिक सत्यापन

Haryana Hisar News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध कराई गई फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों का भौतिक सत्यापन 12 से 14 दिसंबर तक किया जाएगा। यह सत्यापन उन किसानों के लिए है जिन्होंने 10 दिसंबर 2025 तक पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड कर दिए थे।

 

यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक खंड आदमपुर, अग्रोहा, बरवाला, उकलाना, नारनौंद, हांसी प्रथम व द्वितीय, हिसार प्रथम तथा द्वितीय के किसानों की सुपर सीडर, बेलिंग यूनिट (स्ट्रा बेलर, रेक एवं श्रब मास्टर/रोटरी स्लेशर), रिपर कम बाईडर, स्मार्ट सीडर, जीरो ट्रिल ड्रिल, सुपर एसएमएस, मल्चर, लोडर इत्यादि मशीनों का भौतिक सत्यापन विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार संबंधित स्थानों पर किया जाएगा।

 

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान विभाग द्वारा निर्धारित खंड एवं तिथि, समय एवं स्थान पर अपने-अपने कृषि यंत्रों को लेकर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि मशीनों की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

 

जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित

Hisar Hindi News Today : हिसार उपायुक्त महेंद्र पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति (एनकॉर्ड) तथा पीसीपीएनडीटी व एमटीपी एक्ट की बैठक आयोजित की गई। नार्कोटिक्स समन्वय समिति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त महेंद्र पाल ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को ठोस कार्य योजना के साथ नशाखोरी को रोकने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी एक गंभीर विषय है, जिसे रोकने की जिम्मेदारी प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की है। उपायुक्त ने स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की विशेष निगरानी किए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा।

 

सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि नवंबर महीने में नशे से प्रभावित 302 लोग ओपीडी में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दिशा में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर निरंतर काउंसलिंग की जा रही है। जल्द ही 9 सीएचसी की ओपीडी में काउंसलिंग आरंभ की जाएगी। इसके अतिरिक्त नशे से प्रभावित व्यक्तियों से लगातार दूरभाष पर फालोअप लिया जा रहा है। गत माह 10 प्रभावित व्यक्तियों का उपचार करने उपरांत उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 10 जागरूकता कैंप भी लगाए गए।

 

पुलिस विभाग की ओर से अवगत करवाया गया कि गत माह में एनडीपीएस के 4 मामलों पर निर्णय आया है। इनमें से 2 में दोषियों को सजा हुई है। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे व्यापक अनुसंधान करने के उपरांत न्यायालय में ऐसे मामलों में मजबूत पक्ष रखें ताकि दोषी बचकर न निकलने पाएं। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों से नशा मुक्ति के लिए चल रहे इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से ली जाने वाली रिपोर्ट के बारे में पूछा गया।

 

इसी प्रकार से उपायुक्त महेंद्र पाल ने पीसीपीएनडीटी और एमटीपी एक्ट की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और बेहतर लिंगानुपात के लिए किए गए प्रभावी कदमों की समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत ने अवगत करवाया कि हाल ही में पोर्टल पर जिले का लिंगानुपात 909 दर्ज किया गया है। मंगाली, तलवंडी, नलवा तथा लाडवा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लिंगानुपात 900 से कम है। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक सप्ताह एएनएम और आशा वर्करों के साथ नियमित बैठकें करें और एएनसी मामलों में 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिले में 11 व 12 दिसंबर को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया का दो दिवसीय दौरा

Hisar News Today HIndi : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया 11 व 12 दिसंबर तक दो दिवसीय हिसार दौरे पर रहेंगी। यह जानकारी देते हुए नगराधीश हरिराम ने बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार चेयरपर्सन 11 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे गांव गंगवा में लीगल अवेयरनेस एवं साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यक्रम में तथा 12:30 बजे वह सेंट्रल जेल हिसार द्वितीय में जेल निरीक्षण करेंगी। इसके बाद वे 3 बजे सीईओ जिला परिषद व सदस्यों के साथ बैठक करेंगी। तत्पश्चात 5 बजे वह वन-स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी। इसी प्रकार 12 दिसंबर को चेयरपर्सन रेनू भाटिया सुबह 10:30 बजे उपायुक्त कार्यालय तथा 11 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक करेंगी। तदोपरांत वे 11:30 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में जन सुनवाई करेंगी।

 

हिपा द्वारा एचएसवीपी अधिकारियों को ऑनलाइन सेवाओं व पोर्टल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण

हिपा द्वारा एचएसवीपी अधिकारियों को ऑनलाइन सेवाओं व पोर्टल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण

Hisar Abtak News : हिपा की ओर से स्थानीय डीटीसी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं और संबंधित पोर्टलों के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन पूर्व आईएएस अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा और डीटीसी के पूर्व प्राचार्य डीएन चहल द्वारा किया गया।

कार्यशाला के दौरान जन शिकायत निवारण प्रणाली, सुशासन से जुड़े पहलू, सीएम विंडो, सीपीग्राम्स, सरल पोर्टल और सेवा का अधिकार अधिनियम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षकों ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक समयबद्ध और प्रभावी रूप से पहुंच सके। साथ ही, अधिकारियों और कर्मचारियों को जन समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

फ्रॉड़ पेमेंट मामलों में पेट्रोल पंपों के खाते न किए जाएं सीज : राजकुमार सलेमगढ़

-बैंक व पुलिस कार्रवाई का ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध-

-पंपों के खाते सीज करने बंद नहीं किए तो हड़ताल को मजबूर होंगे पंप संचालक-

हिसार। ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के हिसार जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने पुलिस प्रशासन व बैंक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पेट्रोल पंप पर किसी तरह का फ्रॉड़ मामला सामने आाने पर पंप का खाता सीज न किया जाए। उनका कहना है कि ऐसे फ्रॉड़ मामलों में पेट्रोल पंप संचालक की कोई कोई गलती नहीं होती, उल्टा खाता सीज होने से उसका लेन-देन प्रभावित होता है और कई बार तो पंप ड्राई होने तक की नौबत आ जाती है।

 

जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट का कोई फ्रॉड़ मामला होता है तो इसमें पंप संचालक का कोई दोष नहीं है। जिला प्रधान के अनुसार आए दिन उन्हें पंप डीलरों की ओर से शिकायतें मिलती है कि बैंक ने ऐसे मामलों में उनका खाता सीज कर दिया। खाजता सीज होने से पेट्रोल पंप का सारा काम बंद हो जाता है। जब डीलर बैंक अधिकारी के पास जाता है बैंक मैनेजर कहते हैं कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में डीलर के पास कोई दूसरा बैंक अकाउंट भी नहीं होता और पहला खाता सीज होने से उसका सारा लेन-देन ही बंद हो जाता है। कई बार तो पेट्रोल पंप ड्राई हो जाता है। पंप बंद होने से आम जनता के मन में यही आता है कि पंप पर कोई गड़बड़ है। ऐसे में पेट्रोल पंप की बेवजह बदनामी होती है और पंप मालिक को भारी आर्थिक नुकसान होता है।

 

राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि ऐसे मामलों में जब डीलर बैंक अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे कहते हैं ये उनका काम नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन का काम है। पुलिस प्रशासन के पास जाते हैं तो वे भी जवाब दे देते हैं कि ये उनका काम नहीं है और दूसरे राज्य की पुलिस ने किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जिले के कई पेट्रोप पंपों के साथ हो चुके हैं और पंप संचालक बेवजह परेशान होते हैं।

 

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से या अन्य सोर्स से गलत पेमेंट डली है और पुलिस व बैंक अधिकारी उस गलत पेमेंट डालने वाले को पकड़े, हमें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन यदि पंप संचालकों को इस तरह परेशान किया गया तो ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगी और आंदोलन करने को मजबूर होगी। यदि शीघ्र ही पेट्रोल पंपों के खाते सीज करने की नाजायज कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो पंप संचालक हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, जिसके जिम्मेवार पुलिस व बैंकों के अधिकारी होंगे।

Exit mobile version