Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana News: सोनीपत जिले में झाड़ियों से युवक का मिला जला शव, मृतक की नहीं हुई पहचान

Haryana News: Burnt body of a youth found in bushes in Sonipat district

Sonipat News : आहुलाना-ढिंडार रोड पर झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का जला शव पड़ा मिला। सूचना पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास भी किए, लेकिन पहचान पत्र न मिलने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक के मुह व गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस युवक की हत्या की आशंका जता रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को आहुलाना-ढिंडार रोड पर एक युवक का जला हुआ शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिस पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस को शव के पास पेट्रोल की खाली बोतल पड़ी हुई मिली। उसके पास एक नुकीला ब्लेड भी पड़ा हुआ मिला। पुलिस को मृतक की गर्दन व मुह पर चोट के निशान मिले हैं। जिन्हें देख कर लग रहा है कि उस पर नुकीले ब्लेड से हमला करने के बाद उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस इस संबंध में हत्या का केस दर्ज करेगी। आरोपितों व मृतक के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

Exit mobile version