Haryana News Hindi Today Live: Girl dies after being shot in the head at a wedding ceremony, mother injured
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
झज्जर से दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने आई लड़की को लगी गोली, पिता के दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे
Charkhi Dadari News : हरियाणा के चरखी दादरी में एक मैरिज प्लेस में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान गोली लड़की के सिर में लगने से उसकी मौत हो गई। जबकि गोली के छर्रे लगने से मृतक लड़की की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक लड़की के पिता के बयान पर शादी समारोह में गोली चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव बहू रहने वाले अशोक कुमार की दोस्ती झज्जर जिले के गांव खोरड़ा विजय से है और 11 दिसंबर को अशोक कुमार अपने दोस्त विजय की लड़की रवीना की शादी में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी दोनों बेटियों और बेटे के साथ चरखी दादरी आया हुआ था। अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता, बेटी जिया , रिया और बेटे मयंक के साथ चरखी दादरी के उत्सव गार्डन में चल रही शादी समारोह में पहुंचा हुआ था।
अशोक कुमार ने बताया कि वह शादी में शामिल होने के बाद और शगुन इत्यादि की रस्में अदा करने के बाद उत्सव गार्डन से चलने की तैयारी में थे और उसकी पत्नी और बच्चे मैरिज गार्डन के अंदर ही खड़े हुए थे। इसी दौरान उत्सव गार्डन में रवीना की बारात पहुंच गई जिसमें कुछ युवक पिस्तौल से फायर करते हुए आ रहे थे। अशोक के मुताबिक बारात में आए युवक बाहर सड़क से ही फायर कर रहे थे और अंदर आते समय भी फायर कर रहे थे। जब बारात अंदर आ रही थी तो फायर करने वाले युवकों से उसकी पत्नी और बच्चे 8-10 फीट की दूरी पर खड़े हुए थे। इसी दौरान एक युवक ने अपनी बंदूख से फिर से फायर किया और गोली सीधे उसकी बेटी जिया के सिर में जा लगी जबकि गोली के छर्रे उसकी पत्नी सविता को जा लगे।
शादी समारोह में गोली लगने से उसकी बेटी जिया लहुलुहान होकर वहीं पर जमीन पर जा गिरी। उन्होंने तुरंत ही अपनी बेटी और पत्नी को संभाला और उपचार के लिए चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी बेटी जिया को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही चरखी दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक लड़की केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने अशोक कुमार के बयान पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जिया के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।