हरियाणा स्टार्टअप हब बनाना मेरी प्राथमिकता – नायब सैनी
हरियाणा के स्टार्टअप उद्यमियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश को स्टार्टअप्स के लिए एक अग्रणी हब के रूप में स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है। हरियाणा स्टार्टअप्स का एक प्रमुख केंद्र बने, इसके लिए सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय है कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत देशभर में हरियाणा की एक अनूठी पहचान बने, जो न केवल आर्थिक विकास का माध्यम बने, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों के द्वार भी खोले।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025- 26 के राज्य बजट में सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है, ताकि युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और फंड की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार भारतीय संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक साल तक चलने वाले इन समारोहों की शुरुआत 26 नवंबर से हुई थी, जिसे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अधिकारी रिश्वतलेते रंगे हाथो काबू
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जीएसटी संगह करने में हरियाणा में वृद्धि
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। दिसंबर 2024 में हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जीएसटी संग्रह में 28% की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो देश के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है।
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने 10,403 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जिससे यह जीएसटी संग्रह के मामले में देशभर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है वहीं अगर जीएसटी संग्रहण में बढ़ोतरी के प्रतिशत की बात करें तो हरियाणा तीसरे स्थान पर है।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार और विभाग ने अपने कर संग्रह के दायित्वों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता से निभाया है। राजस्व में हुई यह वृद्धि राज्य के विकास के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। साथ ही, यह राज्य की आर्थिक प्रगति को भी दर्शाता है।
धरातल पर स्कीमों की गुणवता पर विशेष ध्यान – कृष्ण लाल पंवार
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण विकास से जुड़ी स्कीमों को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। धरातल पर स्कीमों की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वास्तव में इनका लाभ ग्रामीण अंचल से जुड़े लोगों को मिल सके।
कृष्ण लाल पंवार ने यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में ग्रामीण विकास में चल रही स्कीमों की समीक्षा की।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय प्री बजट की बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि गन्ने की फसल को बढ़ाने के लिए गन्ने को बोने व काटने की मशीने किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि धान की जगह गन्ने की फसल उगाई जाए और पानी को भी बचाया जा सकें।
श्याम सिंह राणा ने यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी प्रदेशों के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रियों के साथ प्री बजट पर आयोजित कृषि और उद्यान विषय पर सुझाव बैठक में वीडियो कॉंफ्रेस के माध्यम से कही।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप वर्ष-2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 14.62 प्रतिशत अपराध कम हुआ है।
वर्ष 2023 में जहां 1,59,610 मुकदमे दर्ज किए गए थे वहीं वर्ष 2024 में 136269 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले साल की अपेक्षा 23341 कम हैं। यह आंकड़ा अपराध में गिरावट को दर्शाता है।
जीएसटी संग्रह में 28% की वृद्धि के साथ देश के बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा हरियाणा।
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह।
अप्रैल से दिसंबर 2024 तक हरियाणा ने किया 46,188 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह।
BREAKING NEWS
हरियाणा-पंजाब में ED ने छापेमारी की: NHPC के CGM की 4 प्रॉपर्टीज जब्त, कीमत 47 लाख रुपये; आय से अधिक 1 करोड़ की संपत्ति
हरियाणा में DAV पुलिस पब्लिक स्कूल को नोटिस: विंटर वैकेशन में 8वीं से 12वीं की क्लासें चल रही थीं; DEO की चेकिंग में पकड़ा गया
हरियाणा में पानीपत में हिट एंड रन की आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह नए साल की रात 31 दिसंबर की रात अपनी स्कॉर्पियो से दूसरी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर भाग गई थी।
जिसमें दंपती और उनकी बेटी घायल हो गई थी। हादसे के बाद काली नीचे उतरी लेकिन वहां हालात देख गाड़ी समेत भाग निकली। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने उसकी गाड़ी और हुलिया बताकर उसका नाम-पता बताने वाले को 51 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी।
इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली। जिसके बाद काली के ही किसी जानने वाले ने उसके बारे में पीड़ित को बता दिया। जिसमें पता चला कि वह जींद में सफीदों के गांव सिहंपुरा की रहने वाली है।
इसके बाद पुलिस ने काली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धाराएं होने की वजह से उसे जमानत मिल गई। उसके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
HDFC Bank खरीदेगा इस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी… RBI ने दी मंजूरी, स्टॉक पर भी दिखेगा असर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) में अधिकतम 9.50% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है.
Jammu and Kashmir BREAKING NEWS
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पहाड़ी से नीचे लुढ़का सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत।
सिरसा ब्रेकिंग
हिसार रोड़ पर गोविंद नगर कॉलोनी के लोगों ने पीने के पानी की किल्लत के चलते किया रोड़ जाम
पिछले 1 महीने से पानी की किल्लत से परेशान थे गोविंद नगर के लोग
कुछ दिन पहले भी इसी कॉलोनी के लोगों ने किया था रोड़ जाम
रोड़ जाम की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सुनी समस्याएं
पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने जल्द पानी की किल्लत को दूर करने का दिया आश्वासन
लंबे लंबे बिजली के कटों के कारण भी शहर में नहीं हो रही पीने के पानी की सप्लाई
रोड़ जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारें
लोगों का कहना इधर पानी की किल्लत, उधर जन स्वास्थ्य विभाग भेज रहा है लोगों को नोटिस
पिछले करीब दो महीने से जन स्वास्थ्य विभाग बांट रहा है शहर में बकाया बिलों को लेकर नोटिस
पानी के बकाया नोटिस से शहर वासियों में हड़कंप
बिल ना भरने की सूरत में पानी कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है जनस्वास्थ्य विभाग
बोले शहरवासी, जन स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा लोगों की शिकायत शिकायत का निवारण
समाधान शिविर और अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी लोगों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
शहरवासियों का मुख्यमंत्री हरियाणा से आग्रह,लोगों की शिकायतों का जल्द हो समाधान।
“फरीदाबाद / महिला ASI को बनाया हवलदार:2 साल पहले दर्ज शिकायत पर नहीं की कार्रवाई, पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश”
चण्डीगढ / “हरियाणा में SP-DC महीने की एक रात गांव में बिताएंगे : ग्रामीणों से समस्याएं सुनेंगे, रिपोर्ट तैयार कर मुख्य सचिव कार्यालय भेजेंगे; 10 को IG-SP की बैठक”
“पलवल / कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का विपक्ष पर तंज:बोले-मजदूर और व्यापारी विरोधी भाजपा, क्यों नहीं मान रही किसानों की मांग”
वीडियो देखें – लिंक पर क्लिक करें
Hisar Sports News – हिसार के समाचार
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.