Haryana News Today : There was a stir after the dead body of a foreign girl and Delhi youth was found in a resort in Haryana.
![]() |
जांच पड़ताल करती पुलिस |
हरियाणा न्यूज सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत स्थित एक रिसॉर्ट में सोमवार को युवक-युवती के शव मिलने हड़कंप मच गया। दोनों रिसोर्ट में देर रात रूम लेकर रुकने के लिए आए थे। दोनों के शवों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला हिमांशु अपनी विदेशी दोस्त उजेबिकस्तान की रहने वाली अब्दुलविया मखविल्या के साथ रिजॉर्ट में रुकने आए थे, लेकिन अल सुबह जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो रिसोर्ट में काम करने वाले कामगारों को शक हुआ कि रूम से कोई भी बाहर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कमरे के अंदर झांकने की कोशिश की तो दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे। थाना प्रभारी करमजीत ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मेरा गांव मेरा देश रिसोर्ट में संदीप परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई है। हमें कमरे से शराब की बोतल व कुछ चीजें बरामद हुई है, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों खुलासा हो पाएगा। विदेशी एंबेसी से संपर्क साधा जा रहा है और हिमांशु के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :-
प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती ने निगला जहर
Latest News Hansi : हांसी के नजदीकी गांव में पराली में आग लगने से लाखों रुपए की पराली जली
Latest News Hisar हिसार में देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बिल्डिंग खाली कराई, बच्चे की मौत
वाहन की टक्कर से तालाब में गिरने से बाइक सवार की मौत
Haryana sports news today:महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता
जिला पार्षद प्रतिनिधि की गाड़ी लगाई आग, फायर कर दी धमकी
पुलिस पूछताछ में खुलासा : मकान ताऊ से विवाद; दहशत फैलाने के लिए किया फायर