Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Haryana News Today : सावधान ! बिजली बिल नहीं भरा तो अब कटेगा कनैक्शन, बिजली निगम ने दिखाई सख्ती

Haryana News Today: If electricity bill is not paid then connection will be cut, Electricity Corporation showed strictness

637 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, 173.29 लाख की राशि थी बकाया


हरियाणा न्यूज टूडे, जींद : अब उन बिजली निगम उपभोक्ताओं की खैर नही है जो अपने बिजली समय पर नही भर रहे हैं। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। स्पेशल अभियान के तहत बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जो बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं। निगम द्वारा पिछले छह दिन में 637 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं की ओर 173.29 लाख रुपये की राशि बकाया थी। इसके अलावा निगम की सख्ती का असर भी नजर आया। 958 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के डर से 229.26 लाख रुपये की राशि तुरंत जमा करवाई।

जींद सर्कल की बात की जाए तो निगम की लाखों रुपये की राशि बिजली बिल के रूप में उपभोक्ताओं की ओर बकाया है। निगम ने अब इस रिकवरी की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। निगम की ओर से 100 टीमें फील्ड में उतारी गई हैं। यह टीमें ऐसे उपभोक्ताओं के घर दस्तक दे रही हैं, जो बिजली का बकाया बिल नहीं भर रहे हैं। टीम द्वारा उपभोक्ताओं के घर जाकर उन्हें बिजली बिल जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है। पिछले छह दिन में निगम द्वारा 637 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिजली बिल नहीं भरने के कारण काटे जा चुके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की ओर निगम की 173.29 लाख रूपए की राशि बकाया थी।

958 उपभोक्ताओं ने मौके पर भरी राशि

निगम की टीम द्वारा बिजली कनेक्शन काटे जाने के डर से 958 उपभोक्ताओं ने तो तुरंत प्रभाव से राशि को जमा करवा दिया है। इनसे 229.26 लाख रुपये की राशि निगम को मिली है। 

उपभोक्ता अपने बिजली बिल समय से जमा करवाएं : प्रमोद सिंगला

बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता प्रमोद सिंगला ने बताया कि बिल न भरने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। निगम की 100 टीमें फील्ड में उतारी गई हैं। इस अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को राशि जमा करवाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए आठ और नौ मार्च को निगम के कैश काउंटरों को खुला रखा जाएगा ताकि लोगों को बकाया बिजली बिल की राशि जमा करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com

ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा की ताजा खबर 

हरियाणा की हैप्पी योजना के तहत रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा, जाने कौन लोग उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, क्या करना होगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए 

हरियाणा सरकार ने की पीपीपी के माध्यम से प्रो-एक्टिव प्रमाण पत्र सुविधा की शुरुआत : देखें कैसे डाउनलोड कर सकते हैं प्रमाण पत्र 

जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज 

HBSE Exam March 2024 update news: शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष की परीक्षा केन्द्रों पर रेड, नकल के 33 मामले किए दर्ज व 02 परीक्षा केन्द्रों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द

latest News Hisar : हिसार जिले को सीएम ने दी 146 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात; जाने किस हल्के को क्या क्या मिली सौगातें 

Jind Accident News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, जींद के नजदीकी गांव में ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था मृतक

Exit mobile version