Haryana News Today: Student brutally beaten by teacher in Haryana school.
हरियाणा न्यूज टूडे/सोनीपत: सोनीपत जिले के CKVS स्कूल के अध्यापक ने बाहरवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पाना नपोसिया नरेला दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका बेटा सोनीपत के नाहारा के सीकेवीएस स्कूल में बाहरवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। उनका बेटा जब स्कूल से घर आया तो वो लंगड़ा कर चल रहा था और उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे। जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के चौथे पीरियड में अध्यापक विक्रम ने उसको बिना किसी कारण के बेरहमी से पीटा है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यापक विक्रम ने धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूगां। जब हमने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।
पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर अध्यापक विक्रम के खिलाफ आईपीसी की 323 व 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें:-
सोनीपत फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के शव निकाले, दर्जनों घायल,
हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,
Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी ,