Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana News Today: हरियाणा के स्कूल में छात्र को अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

Haryana News Today: Student brutally beaten by teacher in Haryana school.

FB IMG 1683340362806

हरियाणा न्यूज टूडे/सोनीपत: सोनीपत जिले के CKVS  स्कूल के अध्यापक ने बाहरवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पाना नपोसिया नरेला दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका बेटा सोनीपत के नाहारा के सीकेवीएस स्कूल में बाहरवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। उनका बेटा जब स्कूल से घर आया तो वो लंगड़ा कर चल रहा था और उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे। जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के चौथे पीरियड में  अध्यापक विक्रम ने उसको बिना किसी कारण के बेरहमी से पीटा है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यापक विक्रम ने धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूगां। जब हमने इसकी शिकायत  स्कूल प्रशासन से की तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। 

पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर अध्यापक विक्रम के खिलाफ आईपीसी की 323 व 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये खबरें भी पढ़ें:-

Road accident on Barwala Agroha road: बरवाला अग्रोहा रोड़ पर सडक़ हादसा, नारनौंद क्षेत्र के युवक की मौत, दो घायल,

सोनीपत फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के शव निकाले, दर्जनों घायल,

Barwala News Today : पाबड़ा गांव में खेत में पानी लगाने गए बुजुर्ग व उसकी पुत्रवधू से मारपीट, मामला दर्ज

हिसार पॉलिटैक्निक कॉलेज के गेट के सामने बस से उतरते ही छात्र को मारी ईंट,

बरवाला चुंगी के पास शराब पार्टी कर रहे दोस्तों पर चाकू से हमला, ई-रिक्शा चालक का फोड़ा सिर, गर्दन पर भी वार,

Hansi News Today: हांसी के नजदीकी गांव में नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी ,

Exit mobile version