Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana News Today :  पराली जलाने के मामले में 2 गिरफ्तार ; arrested in stubble burning case

Haryana News Today: 2 arrested in stubble burning case

Haryana News Today  : सरकारी आदेशों की अवहेलना कर धान के पराली जलाने ( arrested in stubble burning case) के अलग-अलग 2 मामलों में थाना गुहला पुलिस के एच.सी. वेदपाल व एच.सी. सुनील कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव धनेठा जिला पटियाला पंजाब निवासी बलदेव सिंह व आरोपी चीका निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि कृषि अधिकारी की शिकायत अनुसार उपरोक्त आरोपियों द्वारा पराली के अवशेष जलाकर सरकारी आदेशों की अवहेलना की गई थी। इस बारे में थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एस.पी. राजेश कालिया द्वारा किसानों से अपील की गई कि कोई भी पराली के अवशेष न जलाए। फसल के अवशेष न जलाकर पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

Exit mobile version