Haryana News Today: Three arrested from Rajasthan in cyber fraud case of 30 lakhs
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हरियाणा न्यूज टूडे/सिरसा: साइबर क्राइम सिरसा पुलिस स्टेशन की टीम ने करीब 30 लाख की साइबर ठगी के मामले में ठगी के नेटवर्क से जुड़े तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यशपाल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी फैली सिटी जयपुर राजस्थान, सुरजीत पुत्र देवीलाल निवासी बोदीवाला पीठा जिला फाजिल्का पंजाब तथा धीरज कुमार पुत्र तेजपाल निवासी वार्ड नंबर 9 रायसिंहनगर जिला अनूपगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी यशपाल तथा सुरजीत को दो दिन के रिमांड पर जबकि धीरज कुमार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान जहां गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर ठगी की राशि भी बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना के पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर करीब साढे नौ लाख की ठगी की राशि बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर सिरसा के हुड सेक्टर निवासी अमनदीप की शिकायत पर बीती 31 जुलाई 2023 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शहर सिरसा के हुडा निवासी अमनदीप को अज्ञात लोगों ने टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से करीब 30 लाख रुपए की ठगी की थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था।