Haryana News Today: Chief Minister Nayab Saini in action as soon as he got majority, CM reached the markets of Pipli, Ladwa and Babain
Haryana CM नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में पीपली, लाडवा व बबैन अनाज मंडियों का दौरा करते हुए कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। किसानों को तय समय में फसल खरीद का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। सरकार किसानों के हितो की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। साथ ही, मंडियों से धान उठान का काम भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मॉइस्चर मीटर के माध्यम से धान की नमी भी चैक की।
श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों व आढ़तियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी जानी। किसानों ने जीरी का उठान न होने बारे, आरओ न कटने बारे व अन्य समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी किसान किसी भी मंडी में जाकर अपनी फसल बेच सकता है। उन्होंने धान खरीद कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मामी भांजे की रासलीला : भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
Mami Bhanje ki raslila : मामी भांजे की रासलीला; भांजे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा
हिसार में शादी समारोह में चोरी : गाड़ी में रखी लाखों की नगदी व दुल्हन के जेवरात चोरी
हिसार शादी समारोह में चोरी : गाड़ी में रखी लाखों की नगदी व दुल्हन के जेवरात चोरी