Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Haryana News Today : भोजन में नशीली दवा खिलाकर विवाहिता फरार

Haryana News Today: Married woman absconded after being given intoxicating drugs in food

सिरसा जिले के ओढ़ां थाना क्षेत्र के गांव चोरमार से एक विवाहिता घरवालों को भोजन में नशीली दवा खिलाकर नकदी व आभूषण चुराकर घर से फरार हो गई। महिला के पति ने ओढ़ा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि मेरी शादी को करीब 4 साल हो चुके हैं।

दिनांक 17 अक्तूबर की रात को मेरी धर्मपत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई। सुबह मैं व मेरे परिवार के लोग लेट उठे तो मेरी पत्नी घर से फरार थी। हमने अपने आस पड़ोस में तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मेरी भांजी उम्र करीब 8 साल जोकि मेरे पास रहकर पढ़ाई कर रही है उसने बताया कि मामी ने शाम को घर के बाहर रखे कुंटे के नीचे से गोलियां मेरे से उठवाई थी।

मेरी पत्नी मेरे परिवार के लोगों को नशीली गोलियां खाने में देकर घर से कहीं चली गई और कुछ गहने व रुपए अपने साथ ले गई। मेरी पत्नी का मोबाइल अब बन्द आ रहा है। जांच अधिकारी राज कोर ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 (6) के तहत मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है।

CMYK

Exit mobile version