Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana News Today : बिहार से तीन ट्रकों में धान फतेहाबाद पहुंचा, अधिकारियों ने पकड़ा

Haryana News Today : Paddy reached Fatehabad in three trucks from Bihar, officers caught it

Fatehabad Haryana News Today : शुक्रवार सुबह मार्केट कमेटी रतिया के सचिव नरेंद्र कुंडू के नेतृत्व में गठित टीम ने बिहार व अन्य राज्यों से आने वाले धान की बिक्री व मार्केट फीस की चोरी को रोकने के लिए शहर के फतेहाबाद रोड़ पर स्थित एक धर्म कांटे के पास छापा मारा। इस छापा कार्रवाई के दौरान जहां धान से भरे 3 ट्रैकों को कब्जे में लेते हुए बिल के अनुसार मार्केट फीस भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं संबंधित क्षेत्र में खड़े पाए गए 4 चावलों के भरे ट्रैकों की सूचना इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग के अधिकारियों को दे दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से रतिया क्षेत्र में बिहार व अन्य राज्यों के धान व चावलों की निरंतर बिक्री होने की शिकायतें मिल रही है, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने कड़ा संज्ञान लिया है। बताया जाता है कि एसडीएम जगदीश चंद्र के समक्ष सूचना आई थी कि फतेहाबाद रोड पर  स्थित एक धर्म कांटे के पास 7 ट्रक धान के खड़े हैं और यह सभी बिहार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

एसडीएम के आदेशों के पश्चात मार्केट कमेटी के सचिव व उनकी टीम ने छापा मारा तो वहां पर 3 ट्रक धान से भरे खड़े थे तथा 4 ट्रक चावलों से भरे खड़े। इस संदर्भ में जब अधिकारियों ने ट्रक चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त चावल व धान बिहार से लाया गया है। अधिकारियों ने जब संबंधित ट्रक चालकों से घान आदि के बिल आदि मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाए। वहीं संबंधित चावलों से भरे 4 ट्रैकों के बिलों की जांच के लिए इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को सूचना दे दी।

Exit mobile version