Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana News Today : तेज रफ्तार डंपर का पहिया महिला के ऊपर से गुजरा, मौत

Haryana News Today, Wheel of high speed dumper passes over woman

Haryana Accident News : हरियाणा के निजामपुर गांव बायल के पास एक डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि वाहन चला रहा उसका पति व बेटी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नियामपुर के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करने का कार्य करता है। वह अपनी पत्नी मुनेश और तीन वर्ष की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर राजस्थान के गांव डाबला से नियामपुर आ रहा था। शाम सात बजे वह पांचनौता पहुंचा तो पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। गिरते ही डंपर मुनेश के ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मुनेश की गोद में बैठी 3 साल की दोहती उछलकर दूर जा गिरी जिससे उसे छोटी-मोटी चोटें आईं।

दुर्घटना के बाद चालक डंपर को लेकर भाग खड़ा हुआ। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों को नारनौल के नागरिक अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version