Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Haryana News Today : मकान खरीद-फरोख्त में महिला से दो लाख रुपये ठगे, दो के खिलाफ केस दर्ज

Woman cheated of Rs 2 lakh in house purchase

Ambala News Today: अंबाला के मुलाना की आबादी देह के मकान की खरीद फरोक्त में महिला से दो लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में मुलाना थाना पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में प्रवेश कुमारी पत्नी मिंटू वासी गावं सुलखनी ने बताया कि उसका पति दुबई में है। गांव शेरपुर निवासी अवतार सिंह ने करीब 09 मरले का आबादी देह का मकान जोकि शिवजी मंदिर गावं सुलखनी के पास है उसे अपना बताकर उसके साथ 28 अगस्त 2023 को कुल 7 लाख 70 हजार रुपये में इकरारनामा किया था। ब्याना की रकम उससे 02 लाख रुपये नकद ले लिए थे। रजिस्ट्री की तारीख 29 सितंबर 2023 तय कर ली थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार प्रवेश कुमारी रजिस्ट्री के दिन तहसील कार्यालय मुलाना में अवतार सिंह का इंतजार करती रही लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद वह अवतार सिंह के घर गई और उसने रजिस्ट्री करवाने के लिए कई बार कहा परंतु अवतार सिंह ने कहा कि वह रजिस्ट्री नहीं करवाता और दोबारा यहां आई तो जान से मार दूंगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में उसे पता चला कि अवतार सिंह की भाभी गुरविंद्र कौर ने इस प्लाट को गांव के ही बलदेव सिंह के परिवार को बेच दिया है। इस तरह उससे दो लाख रुपये ठग लिए।

Exit mobile version