Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana person missing : हिसार से ITI की छात्रा लापता, सहेली से मिलने गई थी छात्रा

 

Hisar person missing : सहेली से मिलने हिसार गई आईटीआई की छात्रा लापता

Hisar News Today : हिसार जिले के एक गांव से आईटीआई में पढ़ने वाली एक छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के पिता का कहना है कि उसकी बेटी घर से अपनी सहेली से मिलने के लिए हिसार गई थी लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। उन्होंने इसकी शिकायत मंगाली पुलिस चौकी में की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी।

मंगाली पुलिस चौकी में दी शिकायत में मंगाली सुरतिया निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी 4 नवंबर को दोपहर करीब 2:00 बजे अपनी सहेली के पास जाने की बात कह कर हिसार गई थी और अब तक वह वापस लौटकर घर नहीं आई। उन्होंने अपनी तमाम जान पहचान की जगह और रिश्तेदारियों में अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की आयु 22 वर्ष है और उसका रंग गेहुआ तथा कद 5 फीट 5 इंच है और चेहरा गोल है तथा शरीर पतला है और बीए की पढ़ाई करने के बाद वह महिला आईटीआई से कोर्स कर रही है

Exit mobile version