Abtak Haryana News : हरियाणा रोडवेज के परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में रोडवेज कर्मचारियों में गुरुवार को बसों का चक्का जाम कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि परिचालक से मारपीट करने वाले अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। आरोपी तो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ही हिसार सिरसा फतेहाबाद डिपो सहित अन्य डिपो की बेसन का चक्का जाम रहा। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी फतेहाबाद डिपो से एक भी बस अपने रूटों पर नहीं निकली जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक साल से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी झेलनी पड़ी।
Haryana Roadways buses are on strike, passengers are troubled, private drivers are making lot of money

हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का जाम होने की वजह से प्राइवेट वाहन चालकों की खूब चांदी हो रही है। गांव से लेकर शहर के बस स्टैंड तक लोगों की बेसन के इंतजार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जब भी कोई प्राइवेट बस आती है तो सवारियां उसे पर टूट पड़ती हैं और देखते ही देखते बस और फ्लैक हो जाती है। प्राइवेट बस संचालक भी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और वह इस दिन अपना कोई भी चक्कर मिस नहीं करना चाहते। ( Latest Sirsa News in Hindi )
प्राइवेट बसों की भरमार होने के बावजूद भी सड़कों पर काफी बिना परमिट की बसें दोड़ती हुई दिखाई दी। मुझे कुछ गाड़ी चालक भी अपनी गाड़ियों में सवारियों को बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड ओके बाहर खड़े नजर आए। कुछ लोगों ने नाम अच्छा अपने की शर्त पर बताया कि प्राइवेट बस और वाहन चालक रोडवेज बसों की हड़ताल का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और मनमर्जी से किराया वसूल रहे हैं। ( Latest Hisar News in Hindi )

हिसार रोडवेज के प्रधान अजय दुहन और सिरसा डिपो के प्रधान पृथ्वी चाहार ने बताया फतेहाबाद रोडवेज डिपो में कार्यरत परिचालक कृष्ण कुंडू के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने अभी तक परिचालक कृष्णा कुंडू के साथ किए गए मारपीट के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होंगे और रोडवेज कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठा के साथ पूरी करने में परेशानी होगी। इसी के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। ( Latest Fatehabad News in Hindi )

अजय दुहन, राजबीर दुहन और सिरसा डिपो के प्रधान पृथ्वी चाहार ने बताया कि बुधवार को कर्मचारियों की हुई गेट मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि अगर बुधवार शाम तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो गुरुवार की सुबह से चलने वाली पहली बस से पूरे दिन बेसन की आवाज आई बंद कर दी जाएगी। रोडवेज कर्मचारियों ने अपने पूरे निर्णय को हर डिपो में पूरी ईमानदारी के साथ लागू किया है और जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका अंत धरना प्रदर्शन इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। ( Haryana roadways employees strikes news update )
परिचालक पर जानलेवा हमला से रोडवेज कर्मियों में रोष
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि परिचालक कृष्ण कुंडू पर जानलेवा हमला करने वालों हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। इसे लेकर रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा पुलिस प्रशासन से अपील करता है कि इस मामले में हमलावरों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमलावर बुधवार शाम तक गिरफ्तार नहीं किए गए तो 19 जून को सुबह तीन बजे से पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। प्रदर्शन को जोगिंद्र पंघाल, राजकुमार चौहान, अमित जुगलान, नरेंद्र खरड़, अरुण शर्मा और सतीश मौजूद रहे।