Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

जूनियर राष्ट्रीय रग्बी 7 एस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा टीम घोषित| Junior National Rugby 7s Championship

junior



Hisar News Abtak : 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी 7 एस प्रतियोगिता (Junior National Rugby 7s Championship ) का आयोजन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 14 जुलाई तक किया जाएगा। जिसमें भाग लेने के लिए हरियाणा की लड़कों एवं लड़कियों की टीमों ( Haryana team ) का चयन हिसार के जिंदल पार्क में आयोजित की गई 10वीं हरियाणा राज्य अंतर जिला जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के आयोजन दौरान किया गया था।


टीमों के प्रशिक्षण शिविर नरेंद्र मोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुरूप लड़कियों का बीबीपुर गांव और लड़कों का शहीद भगत सिंह अकादमी चरखी दादरी में लगाया गया है। आज बीबीपुर में प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन टीम की घोषणा की गई। प्रशिक्षण शिविर में पहुंच कर आज राष्ट्रीय सनातन सेना भारत की महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं पानीपत रग्बी की कोषाध्यक्ष बबीता सिंह ने चयनित खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर को किट वितरित की।
इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनीपत रग्बी संघ के सचिव नरेंद्र मोर, जींद रग्बी संघ के सचिव मुनीत बेरवाल, पानीपत रग्बी संघ के सचिव अजय मलिक, हिसार रग्बी संघ के सचिव राजू कनोह, पानीपत रग्बी संघ के अध्यक्ष अमन मलिक, कैथल से कृष्ण सिंगरोह, जींद से कैंप कन्वीनर राजेंद्र पी. टी. आई., जींद रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष सुशील ढांडा, हरियाणा एथलैटिक्स के कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, जींद वॉलीबॉल के सचिव अमित मलिक इत्यादि ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। ( Abtak Haryana News )


टीम में मीनाक्षी(उप कप्तान), अंजली, कुसुम, रितिका (जींद), किरण (कप्तान), ज्योति (फतेहाबाद), निधि (चरखी दादरी), काफी (हिसार) संध्या, मीतू ( उप कप्तान), स्नेहा, दीक्षा (पानीपत) का चयन किया गया है। सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में फतेहाबाद की निशा, पानीपत की निशा एवं हिसार से अमरजीत को रखा गया है। टीम की कोच हिसार से ज्योति होंगी और मैनेजर जींद से मुनीत कुमार बेरवाल एवं गुरुग्राम से भामिनी पांडेय को नियुक्त किया गया है।

Haryana girls team announced for Junior National Rugby 7s Championship

Exit mobile version