Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

HBN News Hisar : हांसी में थ्रेसर पर काम कर रहे मजदूर की मौत

Screenshot 2024 1022 105003

HBN News Hisar : laborer working on thresher died in Hansi

हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव खरकड़ा में थ्रेसर से सरसों की फसल की निकल रहे एक मजदूर की अचानक मौत हो गई। फसल निकालने के दौरान मजदूर के परिजन व गांव के अन्य लोग भी साथ लगे हुए थे। हादसा होते ही खेत मालिक और मजदूर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी के नजदीक के गांव खरकड़ा में किसानों ने गेहूं व सरसों की फसल की बिजाई की हुई थी। सरसों की फसल की कटाई के बाद उसे निकालने का कार्य जोरों से चला हुआ है। थ्रेसर मशीन पर दिहाड़ी करने के लिए गांव खरकड़ा का ही 58 वर्षीय सुरेश भी अपने परिवार के साथ थ्रेसर मस्त ट्रेन पर मजदूरी करने के लिए जाता था। मंगलवार की रात को भी सुरेश अपने परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए थ्रेसर मशीन पर गया हुआ था और जब वह सरसों की फसल को निकल रहे थे तो अचानक सुरेश जमीन पर गिर गया।

थ्रेसर मशीन मलिक और पास में काम कर रहे अन्य मजदूर उसे तुरंत ही उठाकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि काम करते समय सुरेश को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक के भाई नरेश ने बताया कि उसका भाई सुरेश करीब 58 वर्ष का हो चुका था और उसके तीन बेटे हैं जिनमें से एक अविवाहित है। सुरेश अपने बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का गुर्जर वशर कर रहा था। सरसों की फसल को निकालने के लिए थ्रेसर मशीन पर सुरेश भी अपने परिवार व गांव के अन्य मजदूरों के साथ काम करने के लिए जाता था।

  मंगलवार की रात को अचानक सुरेश कोहाट अटैक हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उसे समय परिवार के अन्य लोग भी पास में ही मौजूद थे। मौत के असली कर्म का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है या किसी अन्य बीमारी की वजह से। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।

जींद में डबल मर्डर, दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से थर्राया जींद जिले का निर्जन गांव,

Exit mobile version