Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HBN News: रोहतक महम में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या खेतों में पड़ा मिला शव

Photo 1743940044474

HBN News Rohtak Meham madina village karmveer Murder Case Update

रोहतक जिले के मदीना गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आशंका का जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक शनिवार की सुबह गांव से खेतों में काम करने के लिए गया था लेकिन शाम को वापस नहीं आया वह शनिवार की दोपहर को उसका शव खेतों में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। मटर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर को रोहतक जिले के गांव मदीना के खेतों में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलती है पूरे गांव में सनसनी फैल गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का बारीक किस निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। असम का जताई जा रही है कि व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान रोहतक जिले के गांव मदीना निवासी करीब 45 वर्षीय कर्मवीर के रूप में हुई जो अविवाहित था। कर्मवीर शनिवार की सुबह गांव के ही सत्य के खेत में मजदूरी करने के लिए गया था लेकिन वापस घर नहीं आया।

 

जब रविवार को अपने ताऊ की तलाश में उसका भतीजा खेतों में पहुंचा तो वहां पर कर्मवीर के‌ शव को देखकर उसने इसकी सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक उसके परिजन शव को खेतों से उठाकर अपने घर ला चुके थे। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं जिसके वजह से आशंका जताई जाती है कि कर्मवीर की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है लेकिन उसकी हत्या क्यों और किसने की है इसकी जांच की जा रही है।

इस संबंध में बहु अकबरपुर थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि गांव में जिन के खेतों में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर शव नहीं मिला और पता चला कि मृतक के भजन उसे उठाकर अपने घर ले गए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जिसे अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या पीट-पीट कर की गई है। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हैं।

Exit mobile version