Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HBN News: 2 अवैध पिस्तौल व 7 कारतूसों सहित दो गिरफ्तार

IMG 20250406 WA0002 scaled

HBN News: Two arrested with 2 illegal pistols and 7 cartridges

हिसार सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे के रायपुर चौंक के पास दो लोगों को दो अवैध पिस्तौल व कारतूसों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। ‌



                   ASI मांगेराम ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान रायपुर चौक, दिल्ली रोड हिसार पर अवैध हथियारों सहित दो व्यक्तियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के रायपुर चौक पहुंची तो वहां दो युवक खड़े दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देख अचानक तेजी से रायपुर की तरफ जाने लगे। जिन्हें काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम लाडवा निवासी सुभाष उर्फ सूबा और मीरपुर निवासी सन्नी उर्फ गान्धी बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर सुभाष उर्फ सूबा के कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तौल .32 बोर मिला, जिसे खाली करने पर उसमें से 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जबकि दूसरे व्यक्ति सन्नी उर्फ गांधी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ। जिसे खाली करने पर उसकी मैगजीन से 3 जिदां कारतूस बरामद हुए। बरामद 2 अवैध पिस्तौल, 2 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर उक्त दोनों के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version