Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

HBN News : सिरसा में पाकिस्तान में दागी दो मिसाइल, हरियाणा में हाई अलर्ट

Screenshot 2025 0510 084206

HBN News : Two missiles fired at Pakistan in Sirsa, Haryana on high alert

 

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव के बीच हरियाणा वासियो के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई है। शुक्रवार की रात को पाकिस्तान द्वारा हरियाणा के सिरसा जिले में दो मिसाइलें दागी गई है। दोनों मिसाइल के बीच की दूरी करीब 15 से 20 किलोमीटर बताई जा रही है। यह सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मत गया और तुरंत ही पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया। हालांकि अभी तक इसके बारे में प्रशासन की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मिसाइल नमा कुछ वस्तु रात को धमाके के साथ उनके यहां पड़ी थी जिसको एयर फोर्स और पुलिस के जवान अपने साथ ले गए।

शुक्रवार की रात को पाकिस्तान की तरफ से हरियाणा के सिरसा में दो मिसाइलें दागने की बात सामने आ रही है। लेकिन अभी तक प्रशासन का अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जैसे ही धमाके की आवाज सुनाई दी तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस प्रशासन और सिरसा एयरबेस से एयरफोर्स के जवान तुरंत हरकत में आए और घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों जगह को पूरी तरह से कर करने के बाद वहां पर गिरे मिसाइल नुमा आकृति के मलबे को अपने कब्जे में ले लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गए। जैसे ही सिरसा में मिसाइल गिरने का समाचार वायरल हुआ तो सिरसा से लेकर हिसार तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। अगर भारत-पाकिस्तान के बीच चुनाव इसी तरह चलता रहा तो आने वाले दिनों में अगर हालात तनावपूर्ण रहे तो यह गतिविधियां बढ़ सकते हैं ऐसे में आम जन को प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

screenshot 2025 0510 0832394598661862312345040

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। उत्तरी भारत के जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब हरियाणा और राजस्थान तक हायर अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है कि नागरिक भी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करें और कोई भी आधिकारिक कर्मचारी अपना हेडक्वार्टर ना छोड़े। ऐसे में सैन्य सुरक्षा बलों के साथ-साथ प्रदेश सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। हरियाणा के वित्त शहर आतंकवादियों और पाकिस्तान के निशाने पर हैं इसको लेकर बाजार शाम को ही बंद दिखाई दिए। वहीं कई शहरों में ब्लैकआउट अगले आदेशों तक जारी रह सकता है। पंचकुला अंबाला जिले में तो सरकारी प्राइवेट और कॉलेज की भी छुट्टियां कर दी गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की खबरें सामने आ रही है। काफी मीडिया चैनल अपने टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में देश की सुरक्षा को लीक करने का काम कर रहे हैं। वह टीवी चैनलों पर सरे आम डिबेट करवा कर भारत देश किन-किन विषयों का प्रयोग इसमें कर रहा है और उनके मार्क क्षमता कितनी दूर है इसकी तुलना पाकिस्तान की मिसाइल से कर रहे हैं। ऐसे में टीवी चैनलों पर होने वाली है डिबेट दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने से पहले ही चौंकना करना करने वाली हैं। आम पब्लिक इसे गोदी मीडिया नाम देकर देश के लिए घातक बता रही है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला हुआ है कि एक बिका हुआ पत्रकार व भ्रष्ट पत्रकार 1000 आतंकवादियों से भी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। क्योंकि वह देश की सुरक्षा के साथ तो खिलवाड़ करता ही है साथ ही आम जन तक सही जानकारी पहुंचाने में भी आज के टीवी चैनल और मीडिया नाकाम साबित हो रहे हैं।

 

Exit mobile version