Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

HBN News : रोहतक रेलवे स्टेशन से मोबाइल छीन कर भागा युवक,  जीआरपी ने पीछा कर पकड़ा

FB IMG 1730421905499

youth snatched mobile from Rohtak railway station and ran away

 

HBN News : रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागे आरोपी को जीआरपी ने काबू कर लिया। जीआरपी टीम ने आरोपी को कच्चा बेरी रोड ओवर ब्रिज के नीचे से पकड़ा है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सुनारिया जेल भेज दिया।

कलानौर निवासी बुजुर्ग रोशन लाल Rohtak railway station के प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठा हुआ था। इसी दौरान 1 युवक उसके पास आकर बैठ गया और बीड़ी पीने लगा। बुजुर्ग ने जब मना किया तो आरोपी झगड़ा करने लगा और बुजर्ग की जेब से मोबाइल निकालकर फरार हो गया। बुजुर्ग की शिकायत पर जी.आर.पी. ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी जोगेंद्र भिवानी का रहने वाला

जी.आर.पी. प्रभारी एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बुजुर्ग रोशनलाल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान जी.आर.पी. टीम आस-पास के क्षेत्र में गश्त कर रही है। इसी दौरान आरोपी को कच्चा बेरी रोड पुल के नीचे से काबू किया।

बुजुर्ग से करवाई पहचान

वहीं, जी. आर. पी. प्रभारी एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने आरोपी को पकड़कर बुजुर्ग रोशन लाल से पहचान करवाई। बुजुर्ग रोशनलाल ने बताया कि आरोपी अरुण ही उसके पास बैठा था और मोबाइल निकालकर भाग था। जी.आर.पी. टीम ने आरोपी से मोबाइल को लेकर पूछताछ की तो आरोपी अरुण ने बताया कि उसके मोबाइल बेच दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

CMYK

Exit mobile version