परीक्षा केन्द्रों के स्टाफ को ड्यूटी में कौताही बरतने पर किया रिलीव एवं सभी सम्बन्धित के खिलाफ करवाई गई
एफ.आई.आर. दर्ज, कुछ केन्द्रों पर नकल के 101 मामले हुए दर्ज
हरियाणा न्यूज टूडे : HBSE exam March 2024 update news : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने आज यहां एक वक्तव्य में बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला नूंह के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 33 मामले दर्ज किए। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र रा0व0मा0वि0 नूंह-15 व 16 (फिरोजपुर नामक) पर कुछ युवकों को धर दबोचा, जिनके कब्जे से मिले मोबाईल फोन में प्रश्र-पत्र की फोटो मिली। फोटो में मिले प्रश्र-पत्र पर लगे हुए क्यूआर कोड व हिडन फिचरस को डी-कोड करने पर पता चला कि ये पेपर नीकी मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) व 07 (बी-2) से वायरल किया गया है।
जांच करने पर पाया गया कि खुद स्कूल संचालक व स्टाफ द्वारा परीक्षार्थियों को पेपर वितरित करने से पूर्व फोटो खिंचकर पेपर वायरल किया गया था। इन केन्द्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज यहां संचालित हुई अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित परीक्षार्थियों व इन केन्द्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे प्रमुख केन्द्र अधीक्षक, केन्द्र अधीक्षक, सम्बधित पर्यवेक्षक, लिपिक व अन्य सम्बन्धित के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। इन केन्द्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ को तुरन्त प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया तथा सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से आगामी परीक्षाओं के लिए केन्द्र पर नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे आदेश दिए गए।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा भी जिला-नूंह के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, नूंह-15 व 16 और नीकी मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) व 07 (बी-2) पर नकल के 20 मामले दर्ज किए गए। अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार बोर्ड के अन्य उडऩदस्तों ने नकल के 48 केस पकड़े।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र बाल विद्या मन्दिर हाई स्कूल, झज्जर-20 व रा०उ०वि०, छतेरा (सोनीपत) से अंगे्रजी विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र वायरल होने की सूचना प्राप्त होने पर बोर्ड द्वारा गठित उडऩदस्तों ने मौके पर पंहुचकर वायरल करने वाले परीक्षार्थियों को दबोचा। जांच उपरांत पाया गया कि इन परीक्षा केन्द्रों पर आज संचालित हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है तथा इन केन्द्रों की आज की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। नकल में संल्पित सभी संबंधित के विरूद्ध आगामी कार्यवाही करने बारे आदेश दिए गए।
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में आयोजित हुई आज सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Science Education विषय की परीक्षा में 1413 परीक्षा केन्द्रों पर 3,06,054 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 261 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
उन्होंने कहा कि बच्चों, उनके माता-पिता व अन्य नाते-रिश्तेदार को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज प्रतियोगिता का युग है और ऐसे वक्त में समाज में अपना स्थान बनाने के लिए योग्यता का होना परमावश्यक है। इसमें नकल काम नहीं करेगी, अकल ही असल मायने में लाभकारी रहेगी। उन्होंने पुरज़ोर अपील की है कि वे अपने बच्चों को सद्मार्ग पर चलना सिखाएं। उन्होंने कहा कि समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि किसी भी सूरत में नकल नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा की सूचिता को भंग करने वालो को सजा दी जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे
जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
