Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

HCS officer sexual harassment case : पीड़ित के बयान पर सस्पेंडिड एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

HCS officer sexual harassment case, FIR filed against suspended SDM on the statement of victim

बिना परमिशन सस्पेंडेड एचसीएस के हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक

Hisar News Today: हिसार जिले में दलित व्यक्ति से यौन शोषण मामले में एचसीएस अधिकारी एवं पूर्व एसडीएम पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और शुक्रवार को पीड़ित के बयान दर्ज कर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। प्रशासन ने सस्पेंड एसडीएम कुलभूषण बंसल के हेड क्वार्टर छोड़ने पर भी रोक लगा दी है। यौन उत्पीडऩ मामले में एचसीएस अधिकारी कुलभूषण बंसल के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
हिसार एसपी शशांक आनंद ने बताया कि एचसीएस अधिकारी प्रकरण से जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है। घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सरकार ने वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार रात को ही एचसीएस अधिकारी एवं हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल कोको सस्पेंड कर दिया गया। आदेश में कहा गया था कि हिसार के हांसी में एसडीएम पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

उनके सस्पेंशन के दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में सेवाएं देंगे। चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना वह हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे। इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी की ओर से एक नया ऑर्डर जारी कर हिसार के एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर ईओ एचसीएस अधिकारी राजेश कोथ को हांसी के एसडीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है।

दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे इससे पहले हरियाणा में स्ष्ठरू के पद पर तैनात एचसीएस अधिकारी पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने एससी आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। पीडि़त ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया।

लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। इसके बाद हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

 

Exit mobile version