Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा Crime Report

साथी को मारी गोली, अस्पताल से भी घायल को लेकर हुए फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस

He shot his companion, escaped from hospital with the injured person, police were left helpless Sonipat News,

Haryana News Today : सोनीषत जिले के गांव राठधना में दो युवकों ने अपने एक साथी को गोली मार दी और बाद में खुद ही गंभीर रूप से घायल को शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस घायल और आरोपितों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थाना सेक्टर-27 पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव राठधना का रहने वाला रजत गोली लगने से घायल हुआ है। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि टीम वहां पहुंची तो घायल युवक के साथी उसे बिना डिस्चार्ज करवाएं ले जा चुके थे।

पुलिस ने छानबीन की तो मुखबिर से सूचना मिली कि राठधना में राकेश के मकान में रजत को उसके साथी राहुल और अभिषेक ने अवैध पिस्टल से गोली मारी है। उसके बाद खुद ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के बाद उसे गुपचुप तरीके से वापस भी ले आए। पुलिस ने तलाश की, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने आरोपित अभिषेक और रजत के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version