Head-on collision between two cars in Narnaund, parents of Haryana artist injured
डाटा मोठ रोड़ पर दो कारों में आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत
हांसी के नजदीकी गांव डाटा मोठ रोड़ पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों कारों के परखच्चे से उड़ गए। इस सड़क हादसे में एक कर चालक की मौत हो गई जबकि एक हरियाणवी प्रसिद्ध कलाकार के माता-पिता सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खेतों में काम करने वाले व राहगीरों ने दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर बाद गांव डाटा से मोठ जाने वाली सड़क पर माइनर के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। खेतों में काम करने वाले लोगों को जब इस हादसे की आवाज सुनाई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में फंसे घायलों को निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दंपति सहित चार लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हिसार रेफर कर दिया।
मृतक युवक की पहचान गांव पाबड़ा निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। मनोज स्विफ्ट गाड़ी लिए हुए था और वह है गाड़ी की बुकिंग लेकर अपने घर का खर्च चला रहा था और दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। मंगलवार को मनोज कुमार की गाड़ी की बुकिंग हरियाणवी प्रसिद्ध कलाकार बिट्टू पाबड़ा के पिता ने अपनी ससुराल जाने के लिए की थी। बिट्टू पाबड़ा का ननिहाल गांव मोठ में बताया जा रहा है और 9 जनवरी को उसके मामा की लड़की की शादी तय की गई है। शादी की तैयारी को लेकर हरियाणवी कलाकार बिट्टू की मां सुनीता व पिता राजेंद्र गांव मोठ में आ रहे थे
जब हरियाणवी कलाकार बिट्टू का पिता राजेंद्र अपनी पत्नी सुनीता को गाड़ी में बैठा कर अपने गांव पाबड़ा से अपनी ससुराल मोठ गांव जा रहा था तो जब उनकी गाड़ी डाटा मोठ रोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के साथ टक्कर हो गई।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
पाबड़ा निवासी मृतक मनोज किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था। वह मंगलवार को भी अपनी गाड़ी की बुकिंग लेकर पाबड़ा से मोठ गांव जा रहा था। कि डाटा मोठ रोड़ पर सामने से आ रही कार के भिड़ंत हो गई। मृतक के दो बच्चे है। जिनमें बड़ी बेटी और छोटा बेटा है। मृतक तीन भाइयों में से सबसे बड़ा है। मृतक का एक छोटा भाई किरमारा एमपीएचडब्ल्यू के पद पर तैनात है।
जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल राजेन्द्र के साले मोठ निवासी सुभाष ने बताया कि उसकी लड़की की 9 जनवरी को शादी है और शादी की तैयारियों को लेकर उसने अपनी बहन सुनीता को बुलाया था। उसका बहनोई राजेन्द्र व उसकी बहन सुनीता स्विफ्ट कार में सवार होकर मोठ गांव आ रहे थे और जैसे ही उनकी कार डाटा मोठ रोड़ पर माइनर के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार का चालक अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और उसने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक के भाई पाबड़ा निवासी सोनू ने हांसी सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और उसका भाई गाड़ी लिए हुए हैं और गाड़ी की बुकिंग के माध्यम से ही अपने घर का खर्च चल रहे हैं। सोनू ने बताया कि उसने बा की पढ़ाई करने के बाद गाड़ी चलाने का काम शुरू कर दिया था। मंगलवार को उसका भाई गांव के ही राजेंद्र की बुकिंग पर अपनी गाड़ी लेकर मोठ गांव जा रहा था की डाटा गांव के पास हादसे में उसके भाई की मौत हो गई। जबकि राजेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। हांसी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टाटा टियागो कार नम्बर HR 20 AY 9045 कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
MLA की गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग सहित बेटे और बहू की मौत, पोता और भतीजा घायल,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.