Site icon Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Hisar Aadhar Card update center : हिसार में अब आधार कार्ड का काम पुराने आधार सेंटरों में नही होगा , जाने कहां कहां होगा आधार कार्ड अपडेट

आधार अपडेट करवाना हुआ निशुल्क

FB IMG 1718246865098


हरियाणा न्यूज/हिसार : आधार कार्ड अपडेट करवाने में पिछले काफी समय से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। ‌ प्रशासन ने आधार कार्ड के पुराने सेंटर को बंद कर दिया है और उसके जगह हिसार में Hisar Aadhar Card update center आधार सेंटर खोले गए है। आधार सेंटर पर लोग किसी भी कार्य दिवस जाकर अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। 

 

(1)-5 साल की उम्र से उपर  के बच्चों के आधार कार्ड अपडेट होंगे दोबारा बनेंगे  इसीलिए सभी माता-पिता अपने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवा लें दोबारा बनवा लें इसकी जरूरत है स्कूल में दाखिला लेने के लिए स्कूल के पेपर खास करके 8वीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए और बैंक खाता खुलवाने के लिए और कोटे से राशन जो मिलता है वहां पर किसी के अंगूठे और उंगलियों नहीं आते तो उसके लिए आधार कार्ड अपडेट की जरूरत पड़ती है तो सभी बच्चे अपने आधार कार्ड अपडेट करवा ले 

(2)-जो बुढ़ापा पेंशन या किसी प्रकार की पेंशन लेते हैं या कोटे से राशन जो मिलता है वहां पर किसी के अंगूठे और उंगलियों नहीं आते तो वह भी अपने अंगूठे और उंगलियों अपडेट करवा सकते हैं 

(3)-जिन बच्चों का आधार कार्ड बना नहीं है वह नया भी बनवा सकता है

(4)- आधार कार्ड में किसी के नाम में गलती हो या किसी के पिता के नाम में गलती हो या जन्म तिथि में गलती हो अपना पता बदलवाना  हो यह सभी चीजें भी हो जाएंगी

(5)-किसी को आधार कार्ड में फोटो बदलवाना हो वह भी बदला जाएगा

(6)- अगर किसी के आधार कार्ड में फोन नंबर नहीं जुड़ा हुआ तो अपना फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़वा लेना जो बहुत जरूरी होता है

note :- *आधार कार्य अपडेट करने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं लगेगी* सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाये  । अब BDPO कार्यालय (जहा पर फ़ेमिली ID का कार्य होता है वही पर होगा ।  

 कोई ऑपरेटर आधार कार्य के लिए फीस की मांग करे तो तुरत ADC Office  हिसार मे संपर्क करें 

01662-232692,cm office hisar 01662-233243

कार्यालय  समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक होगा ।

आपसे अनुरोध है की अपना आधार का कार्य सरकारी कार्यलय मे करवाये और अपने समय और पैसे की बचत करे ||

ये भी पढ़ें : –

एकलव्य स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय के मास्टरों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा मामला जानने के लिए लास्ट तक खबर को पढ़ें 
सुलखनी गांव में टीले की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट काटने का आरोप, एडीसी को दी शिकायत, पंचायत विभाग करेगा जांच
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में लक्ष्य कुंडू ने जीता गोल्ड मेडल ! Lakshya Kundu won gold medal in power lifting championship 
10 साल से डकैती के मामले में फरार मोस्ट वांटेड को पुलिस ने किया काबू, हिसार जिले में भी लूट डकैती के दर्ज है तीन मामले, राजस्थान पुलिस भी कर रही थी छापेमारी,

हरियाणा के श्रमिकों को तुरंत मिलेंगे इन उपकरणों के पैसे, संभाल लें अपना बैंक खाता और करें ये काम, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए आदेश ! Workers of Haryana will get money for these equipments immediately, keep your bank account safe,

Exit mobile version